हार्दिक-नताशा, चहल-धनश्री, ईशा देओल-भरत तख्तानी... पिछले एक साल में इन सेलेब्स का हुआ तलाक

20 मार्च 2025

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और डांसर धनश्री वर्मा अपने तलाक को लेकर चर्चा में हैं. फैमिली कोर्ट में दोनों के तलाक का फैसला होने वाला है. खबरों के अनुसार, धनश्री ने 4.5 करोड़ रुपये एलिमनी में लिये हैं.

इन सेलेब्स का हुआ तलाक

इस बीच युजवेंद्र चहल का नाम आर जे महवश के साथ जोड़ा जा रहा है. चहल और महवश को हाल ही में साथ देखा भी गया. वैसे पिछले एक साल में कई और सेलिब्रिटी कपल अलग हुए हैं.

म्यूजिक माइस्ट्रो ए आर रहमान और उनकी पत्नी सायरा बानो ने नवंबर 2024 में अलग होने का ऐलान कर सभी को शॉक कर दिया था. दोनों ने अपनी 29 साल चली शादी को तोड़ दिया है.

हार्दिक पंड्या और नताशा स्टेनकोविक ने जुलाई 2024 में ऐलान किया था कि वो शादी के 4 साल बाद आपसी सहमति से तलाक ले रहे हैं. दोनों तब लगातार सुर्खियों में बने हुए थे.

ईशा देओल और भरत तख्तानी ने भी 12 साल साथ रहने के बाद अलग होने का फैसला कर लिया. फरवरी 2024 में दोनों ने अलग होने का ऐलान किया था. दोनों अभी भी मिलकर बेटियों की परवरिश कर रहे हैं.

सानिया मिर्जा और शोएब मलिक का अलग होना सभी के लिए शॉकिंग था. शोएब ने पाकिस्तानी एक्ट्रेस सना जावेद से शादी कर ली. तो वहीं सानिया अपने बेटे की परवरिश में लगी हैं.

धनुष और ऐश्वर्या रजनीकांत साउथ के फेवरेट कपल हुआ करते थे. दोनों ने 2022 में अलग होने का ऐलान किया था. नवंबर 2024 में चेन्नई फैमिली कोर्ट ने दोनों का तलाक फाइनल किया था.

उर्मिला मातोंडकर और मोहसिन अख्तर ने 8 साल बाद अपनी शादी को खत्म कर दिया. कपल का अलग होना फैंस को हैरान करने वाला था. हालांकि एक्ट्रेस ने अलगाव के कारण का खुलासा नहीं किया.

जयम रवि ने सितंबर 2024 में पत्नी आरती से तलाक का ऐलान किया था. आरती का कहना था कि उन्हें तलाक की खबर नहीं थी. वहीं ये भी कहा गया कि रवि का एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर चल रहा है.