क्या झूठा है चहल-धनश्री का तलाक की अर्जी में किया ये दावा? सोशल मीड‍िया ने दिया सबूत

19 MAR 2025

Credit: Instagram

क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा के तलाक का जल्द ही फैसला आने वाला है. पिछली सुनवाई में कपल ने दलील दी थी कि वो पिछले ढाई साल से अलग रह रहे थे. 

पेश की झूठी दलील!

हालांकि उनके सोशल मीडिया हैंडल कुछ और ही कहानी कह रहे हैं. धनश्री और चहल की कई ऐसी तस्वीरें और वीडियोज मौजूद हैं, जहां वो साथ ट्रैवल करते, एक रूम में वक्त बिताते दिखे हैं. 

2024 की ही बात है जब धनश्री ने झलक दिखला जा डांस रिएलिटी शो में पार्टिसिपेट किया था, यहां चहल उन्हें चियर करने पहुंचे थे. उन्होंने सरेआम उनपर खूब प्यार लुटाया था. 

इसका वीडियो धनश्री के इंस्टा अकाउंट पर मौजूद है, जहां कपल अपनी कम्पैटिबिलिटी फ्लॉन्ट करते हुए गेम्स खेलता भी दिखा. ये वीडियो 11 जनवरी 2024 का है. 

इसके अलावा 22 दिसंबर 2023 को पोस्ट किए एक वीडियो में युजवेंद्र चहल ने पत्नी धनश्री पर खूब प्यार लुटाया था. वो बोले थे- जब वो पोडियम से मेरे लिए चियर करती है, मुझे बहुत खुशी मिलती है. 

इसी दिन धनश्री ने भी एक रील पोस्ट कर पति चहल को मैरिज एनिवर्सरी की बधाई दी थी और उन्हें अपना बेस्ट सपोर्ट बताया था. वीडियो में धनश्री चहल संग एक ही कमरे में डांस करती भी दिखी थीं. 

6 जुलाई 2024 को भी धनश्री ने चहल संग एक फोटो पोस्ट कर उनके अचीवमेंट पर बधाई दी थी. ये तस्वीर भी घर में ही ली गई थी. दोनों बेहद खुश लग रहे थे. 

हालांकि ऐसा एक बार नहीं हुआ, पिछले ढाई सालों में धनश्री और चहल अक्सर एक दूसरे के सेट पर या स्टेडियम में एक दूसरे के लिए चियर करते, या फिर एक ही घर में साथ रील बनाते कई बार दिखे हैं. 

धनश्री और चहल ने एक साथ कई मोमेंट्स शेयर किए हैं, जिन्हें देखकर ये समझ पाना मुश्किल है कि दोनों असल में अलग कब से रह रहे थे या फिर अगर अलग हो गए थे तो क्या ये सब महज एक दिखावा था?