Ex वाइफ धनश्री संग 'हैप्पी मैरिज' का ढोंग कर रहे थे चहल, क्यों हुआ तलाक? बोले- छोड़ नहीं सकते...

1 AUG 2025

Photo: Instagram @dhanashree9

क्रिकेटर युजवेंद्र चहल की 2020 में एक्ट्रेस धनश्री से शादी हुई थी. मगर उनका रिश्ता लंबा नहीं चला. 2025 में उनका तलाक हुआ.

तलाक पर बोले चहल

Photo: Instagram @dhanashree9

शादी टूटने की वजहों पर कई तरह के कयास लगे. कुछ रिपोर्ट्स में क्रिकेटर को जिम्मेदार बताया गया. तो कई में धनश्री पर रिश्ता टूटने का ठीकरा फोड़ा गया.

Photo: Instagram @dhanashree9

लेकिन अब खुद युजवेंद्र चहल ने तलाक पर चुप्पी तोड़ी है. क्रिकेटर ने राज शमानी के पॉडकास्ट में बताया कि वो अपना सेपरेशन प्रोसेस प्राइवेट रखना चाहते थे.

Photo: Instagram @dhanashree9

युजवेंद्र ने कहा- ये काफी समय से चल रहा था. हमने फैसला किया कि हम लोगों को नहीं बताना चाहते. कौन जानता था अगर ये नहीं होता तो? शायद कुछ और ही सीन बनता.

Photo: Instagram @dhanashree9

''हमने फैसला किया कि जब तक हम उस मोड़ पर ना पहुंच जाएं, जहां से लौटना नामुमकिन हो, तब तक हम इस बारे में बात नहीं करेंगे. हम सोशल मीडिया पर नॉर्मल कपल की तरह रहेंगे.''

Photo: Instagram @dhanashree9

क्रिकेटर से पूछा गया क्या उस वक्त वो अपनी शादी को लेकर दिखावा कर रहे थे? चहल ने इसपर हामी भरी. उनके मुताबिक, उन्हें रिश्ता बचने की उम्मीद थी.

Photo: Instagram @dhanashree9

शादी टूटने की वजह बताते हुए चहल ने कहा- एक रिश्ता समझौते की तरह होता है. अगर एक गुस्सा हो जाए तो दूसरे को सुनना पड़ता है. कभी-कभी दो लोगों की सोच या स्वभाव नहीं मिलता.

Photo: Instagram @dhanashree9

''मैं इंडिया के लिए खेल रहा था, वह भी अपना काम कर रही थी. ऐसा 1-2 साल तक चलता रहा. उस समय मैं इसमें इतना उलझ गया था कि मुझे यहां भी समय देना पड़ता था, वहां भी देना पड़ता था.''

Photo: Instagram @yuzi_chahal23

''मैं रिश्ते के बारे में ठीक से सोच ही नहीं पाता था. फिर ये रोज-रोज होने लगा. फिर आप सोचते हो छोड़ो, जाने दो. दो महत्वाकांक्षी लोग भी साथ रह सकते हैं. हर किसी की अपनी जिंदगी है, अपने अलग गोल्स हैं.''

Photo: Instagram @dhanashree9

''एक पार्टनर के तौर पर आपको उसे सपोर्ट करना पड़ता है. जब आप किसी चीज के लिए 18-20 साल से मेहनत कर रहे हैं, तो सिर्फ रिश्ते के लिए उसे नहीं छोड़ सकते.''

Photo: Instagram @yuzi_chahal23