1 Aug 2025
PHOTO : Instagram @dhanashree9
इन दिनों भारतीय क्रिकेटर यजुवेंद्र चहल अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं. पहली बार चहल ने धनश्री संग तलाक पर बात की है. ये भी बताया कि वो धोखेबाज नहीं हैं.
PHOTO : Instagram @dhanashree9
राज शमानी के पाडकॉस्ट में उन्होंने तलाक पर बात करते हुए कहा- तलाक के बाद कई लोगों ने मुझे धोखेबाज कहा, लेकिन मैं धोखेबाज नहीं हूं. मुझसे ज्यादा वफादार इंसान नहीं मिलेगा.
PHOTO : Instagram @dhanashree9
'जो लोग मेरे करीब हैं मैं उनके लिए दिल से सोचता हूं. मैंने हमेशा दिया है, कभी कुछ मांगा नहीं. मेरी दो बहनें हैं. मुझे पता है कि महिलाओं का सम्मान कैसे करना है.'
PHOTO : Instagram @dhanashree9
'मुझे दिक्कत तब हुई जब लोगों ने पूरी कहानी जाने बिना मुझे जज किया. आप किसी को किसी दूसरे इंसान के साथ देखते ही उसका नाम जोड़ देते हो.'
PHOTO : Instagram @dhanashree9
चहल कहते हैं कि 'मैं जवाब देने के लिए सही वक्त का इंतजार कर रहा था. करीब 4-5 महीने तक डिप्रेशन में रहा. जो लोग मेरे करीब हैं उन्हें पता है कि मुझे एंग्जाइटी अटैक आते थे. '
PHOTO : Instagram @dhanashree9
आगे उन्होंने बताया कि तलाक के बाद उनकी मेंटल हेल्थ हिल गई थी. वो कहते हैं कि 'मैरिड लाइफ में चल रही दिक्कतों की वजह से क्रिकेट से ब्रेक भी लिया था.'
PHOTO : Instagram @dhanashree9
'क्योंकि क्रिकेट खेलते वक्त भी दिमाग में 100 चीजें चला करती थीं. मैंने सहानभूति लेने के लिए कभी किसी से कुछ नहीं कहा. पर हां मैं इतना परेशान था कि कई बार सुसाइड का ख्याल आया.'
PHOTO : Instagram @dhanashree9
यजुवेंद्र चहल और धनश्री 2020 में शादी के बंधन में बंधे थे. शादी के पांच साल बाद 2025 में दोनों का तलाक हो गया.
PHOTO : Instagram @dhanashree9