युवराज सिंह की पत्नी हेजल ने काटे बाल, फिर किया उन्हें दान, वजह जानकर होंगे इंप्रेस

13 Oct 2023

फोटो- हेजल कीच, इंस्टाग्राम

युवराज सिंग की पत्नी एक्ट्रेस हेजल कीच कुछ समय पहले ही दूसरी बार मां बनी हैं. आजकल लंदन में रह रही हैं. हेजल ने एक पोस्ट शेयर की है, जिसने सबका दिल जीत लिया है. 

हेजल ने कटवाए बाल

हेजल इस समय पोस्टपार्टम फेज में हैं. उनका हेयरलॉस काफी हो रहा है. ऐसे में हेजल ने हेयरकट लेकर अपने बाल कटवा लिए हैं. पर इन बालों को उन्होंने फेंका नहीं है. 

इन्हें कैंसर पेशेंट्स को दान कर दिया है. अपनी इस पूरी जर्नी के बारे में हेजल ने फोटोज-वीडियोज शेयर कर फैन्स को बताया है. 

हेजल ने लिखा- मैं नोटिस किया कि न्यू मॉम्स अपने बाल कटवाकर छोटे रखती हैं. आज समझ आया कि वो ऐसा क्यों करती हैं. पोस्टपार्टम में हेयरलॉस बहुत होता है. ऐसे में बच्चे और बाल दोनों को संभाल पाना मुश्किल हो जाता है. 

"मैंने भी बाल कटवा लिए हैं. पर मैंने इन्हें कैंसर पीड़ित बच्चों के लिए दान कर दिया है. मेरे पति युवराज ने अपनी कैंसर जर्नी मुझे बताई थी. बालों के साथ आईलेशेज और आईब्रोज तक उनकी खत्म हो चुकी थीं."

"कीमोथेरेपी की वजह से बॉडी के बाल खत्म हो जाते हैं. ऐसे में मैंने अपने सिर के बाल बच्चों को दान करने का निर्णय लिया. मैं यूके में रह रही हूं और एक ट्रस्ट को मैंने अपने बाल दान कर दिए हैं."

"मैंने अपने बाल पहली बार दान दिए हैं. सलून में लंबे-घने बालों को छोटा करते देखने के बाद मुझे अहसास हो रहा है कि इन बोलों ने कितने लोगों को नया लुक दिया होगा."