मुबारक हो. इंडियन क्रिकेटर युवराज सिंह और बॉलीवुड एक्ट्रेस हेजल कीच के घर नन्ही राजकुमारी ने जन्म लिया है.
युवराज बने पिता
युवराज ने इंस्टाग्राम पर फैमिली फोटो शेयर करते हुए फैंस के साथ गुड न्यूज शेयर की है.
बेटी और बेटे के साथ तस्वीर शेयर करते हुए वो लिखते हैं- स्लीपलेस नाइट तब अच्छी लगने लगीं, जब नन्ही प्रिसेंस ने हमारी फैमिली पूरी कर दी.
युवराज सिंह की बेटी के बारे में जानकर फैंस बेहद खुश हैं, लेकिन ये उनके लिए सप्राइज भी है.
क्योंकि बेटी का जन्म कब, कहां और कैसे हुआ इसके बारे में कोई जानकारी शेयर नहीं की गई थी.
बता दें कि युवराज और हेजल 2016 में शादी के बंधन में बंधे थे.
शादी के 6 साल बाद 2022 में हेजल और युवराज पहली बार एक बेटे के पेरेंट बने.
रिपोर्ट्स के मुताबिक- 2011 में हेजल और युवराज की मुलाकात एक फ्रेंड की बर्थडे पार्टी में हुई थी. यहां से इनकी दोस्ती हुई और प्यार परवान चढ़ने लगा.
इसके बाद इन्होंने शादी करके लाइफ में आगे बढ़ने का फैसला किया.
एक ओर जहां युवराज इंडियन क्रिकेट की शान हैं. वहीं दूसरी ओर हेजल को सलमान खान की फिल्म बॉडीगार्ड में देखा गया था.