क्रिकेटर युवराज सिंह और एक्ट्रेस हेजल कीच के घर नन्ही परी आई है. एक्ट्रेस शादी के 7 साल बाद दूसरी बार मां बनी हैं. युवराज ने सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर की है, जिसमें बेटी की झलक दिखाई है.
हेजल-युवराज बने पेरेंट्स
पर आज हम इस आर्टिकल के जरिए आपको दोनों की लव स्टोरी के बारे में बताने वाले हैं. युवराज सिंह ने हेजल कीच को पाने के लिए बहुत पापड़ बेले.
साल 2011 में दोनों की मुलाकात एक कॉमन दोस्त की बर्थडे पार्टी में हुई थी. उस समय क्रिकेट की दुनिया में युवराज का काफी टफ फेज चल रहा था. युवराज को हेजल की स्माइल बहुत पसंद आई थी. बस इसी पर वह दिल हार बैठे थे.
'द कपिल शर्मा शो' पर युवराज ने लव स्टोरी बताई थी. उन्होंने कहा था कि हेजल से पार्टी में मिलने के बाद उन्होंने कॉफी पर चलने के लिए उनसे पूछा था. एक्ट्रेस, क्रिकेटर को कोई भी गलत संदेश नहीं देना चाहती थीं.
साथ ही हेजल, युवराज की ईगो भी हर्ट नहीं करना चाहती थीं. ऐसे में उन्होंने हां भी नहीं कहा और ना भी नहीं. सीधा फोन स्विच ऑफ कर लिया. 7-8 बार ऐसा करने के बाद हेजल आखिरकार युवराज के साथ कॉफी डेट पर गईं.
इसी बीच युवराज को कैंसर भी हुआ. हेजल ने उन्हें कोई भाव नहीं दिया. यह बात युवराज से बर्दाश्त नहीं हुई और उन्होंने हेजल को डिलीट कर दिया. पर तीन साल बाद फिर दोनों के बीच फेसबुक पर कनेक्शन हुआ.
दरअसल, युवराज ने हेजल को उनके दोस्त संग बातचीत करते देख लिया था. अपने दोस्त से युवराज ने कहा कि हेजल से दूर रहे. उसने मुझे तीन साल तक घास नहीं डाली. न मेरे से मिली. पता नहीं ये लड़की खुद को क्या ही समझती है. तू दूर रह, मुझे इस लड़की से शादी करनी है. जो मैं करके रहूंगा.
जब हेजल ने युवराज की फ्रेंडरिक्वेस्ट एक्सेप्ट की तो एक साल और हेजल ने क्रिकेटर को चने चबवाए. उसके बाद जाकर युवराज ने हेजल को शादी के लिए प्रपोज किया.
साल 2015 दिवाली के मौके पर दोनों बाली गए थे. वहां, युवराज ने हेजल को प्रपोज किया था. नवंबर 2016 में दोनों की शादी हुई. शादी के 5 साल बाद दोनों ने बेटे का स्वागत किया. उसका नाम ओरियन कीच सिंह रखा.