TV की मशहूर एक्ट्रेस, पति संग 7 साल बाद कराई शादी रजिस्टर, बोली- बच्चा होने के बाद...

6 June 2025

Credit: Yuvika Choudhary

एक्ट्रेस युविका चौधरी ने साल 2018 में प्रिंस नरूला संग शादी रचाई थी. दोनों कुछ साल रिश्ते में रहे, इसके बाद शादी की. दोनों एक बेटी के पेरेंट्स हैं. 

युविका ने कही ये बात

हाल ही में खबर आई थी कि शादी के 7 साल बाद दोनों ने कोर्ट में मैरिज रजिस्टर कराई है. युविका ने हाल ही में एक इंटरव्यू में इस बात पर रिएक्ट किया है. 

युविका ने कहा- हम इंडियन हैं और पब्लिक की आंखों में रहते हैं. हम सरकार की इज्जत करते हैं और लीगल सिस्टम की भी.

हम दोनों पेरेंट्स हैं और इसी के साथ हमारी जिम्मेदारी बनती है कि सारी चीजें सही ढंग से की जाएं. जो कि हमने की भी हैं. 

शादी के 7 साल बाद रजिस्टर करना के पीछे वजह यही है कि बेटी के होने के बाद हम दोनों को रियलाइज हुआ कि चीजों को प्रायॉर्टाइज करना चाहिए.

रही बात हमारे तलाक की खबरों की तो ट्रोल्स तो बातें बनाते ही हैं. हमारी लाइफ का ये एक पार्ट बन चुका है. मैं इन चीजों पर फोकस नहीं करती हूं. 

हम लोगों ने जो भी शूट किया, उसके पीछे ये सब लोग बोलने लग जाएंगे, हम दोनों में से किसी ने नहीं सोचा था. लोगों ने वो सब कहा जिसकी हमें उम्मीद नहीं थी.