8 June 2025
Credit: Yuvika Choudhary
युविका चौधरी और प्रिंस नरूला ने शादी के 7 साल बाद कोर्ट में मैरिज रजिस्टर करवाई है, लेकिन बीच में खबर आई थी कि दोनों तलाक ले रहे हैं.
पर ऐसा कुछ नहीं था. हाल ही में इंटरव्यू में युविका और प्रिंस दोनों ने ही इसपर सफाई दी. बेटी की परवरिश के बारे में भी बात की थी.
इस दौरान युविका और प्रिंस दोनों ही काफी ट्रोल भी हुए थे. लेकिन इससे युविका को कोई फर्क नहीं पड़ा. हालांकि, प्रिंस थोड़ा आहत हुए थे.
युविका ने हाल ही में एक इंटरव्यू में ट्रोल्स पर निशाना साधते हुए कहा- सच कहूं तो मैं इन चीजों से इतना ऊपर उठ चुकी हूं कि मुझे मैटर ही नहीं करता है.
खरीदे हुए लोगों से आर्टिफीशियल नफरत, ये सब हमेशा के लिए नहीं रहता है. कुछ टाइम के लिए ही रहता है. रियल प्यार और रियल रिश्ते ही लंबे टाइम में पता चलते हैं.
पता चलता है कि कौन क्या है और मैं इसी बात में भरोसा करती भी हूं. ट्रोलिंग होती है तो वो ग्राफ ऊपर जाएगा और फिर नीचे बैठ जाएगा.
फिर अचानक लगेगा कि कोई हमसे जल रहा है तो फिर वो ट्रोलिंग ऊपर जाएगी, नीचे बैठ जाएगी. मुझे लगता है कि अब मैं समझ गई हूं, लेकिन मुझे परिवार और बच्चों के लिए बुरा लगता है.