युविका को होंगे जुड़वा बच्चे? सवाल सुन हंसी, टैरो रीडर से पूछा- लड़का होगा या लड़की

4 July 2024

Credit: Instagram

टीवी के फेमस कपल प्रिंस नरुला और युविका चौधरी पेरेंट्स बनने वाले हैं. शादी के 6 साल बाद उनके घर किलकारी गूंजेगी.

मां बनेंगी युविका चौधरी

कपल अपनी लाइफ की इस जर्नी को लेकर बेहद खुश हैं. युविका यूट्यूब पर व्लॉग के जरिए फैंस संग अपनी प्रेग्नेंसी जर्नी शेयर करती हैं.

उनका लेटेस्ट व्लॉग आया है. इसमें युविका अपने दूसरे घर का वास्तु कराने के लिए वास्तु एक्सपर्ट/टैरो कार्ड रीडर के पास पहुंची हैं.

एक्ट्रेस ने बताया जबसे उन्होंने अपने पहले घर में वास्तु किया है लाइफ में सब ठीक चल रहा है. इसलिए वो दूसरे घर का भी वास्तु करा रही हैं.

सबसे मजेदार बात ये सामने आई कि युविका की भाभी ने घर पर उनके बच्चे के लिए विश रखी थी. एक्ट्रेस की वास्तु के जरिए कई सारी विश पूरी हुई हैं.

उन्होंने होने वाले बेबी के बेड की डायरेक्शन पूछी. आखिर में युविका ने वास्तु एक्सपर्ट से पूछा- बेबी बॉय होगा या बेबी गर्ल?

एक्ट्रेस ने कहा- वैसे कुछ भी हो मैं काफी खुश रहूंगी. वास्तु एक्सपर्ट ने युविका से बेबी गर्ल और बॉय के लिए 1-1 कार्ड उठाने को कहा.

उन्होंने एक्ट्रेस से पूछा- ट्विन्स तो नहीं है ना? ये सुनकर युविका जोर से हंसने लगती हैं. फिर कहा- नहीं, सिंगल बेबी के लिए निकालना है.

कार्ड में क्या निकला, ये तो युविका ने फैंस के साथ रिवील नहीं किया है. लेकिन वो जानती हैं उन्हें बेटा या बेटी, क्या होने वाला है.

टैरो रीडिंग में सामने आया कि बच्चा होने के बाद उनका यूट्यूब चैनल और बड़ा होने वाला है. बस उन्हें फोकस करना होगा.