17 May 2025
Credit: Instagram
युविका चौधरी और प्रिंस नरूला टीवी टाउन के पावर कपल हैं. मगर कुछ समय पहले दोनों के रिश्ते में अनबन की खबरें सामने आई थीं.
ऐसी भी खबरें थीं कि युविका की डिलीवरी के वक्त प्रिंस उनके साथ मौजूद नहीं थे. अब युविका ने सच बताया है. उन्होंने कहा कि जब उन्होंने बेटी को जन्म दिया था, तब पति प्रिंस उन्हीं के साथ थे.
पारस छाबड़ा ने अपने पॉडकास्ट में युविका चौधरी से पूछा कि क्या उन्होंने डिलीवरी के समय पति प्रिंस को मिस किया था?
इसपर युविका बोलीं- मैं उन्हें मिस क्यों ही करूंगी? डिलीवरी के समय प्रिंस मेरे साथ थे. अफवाहों पर यकीन न करें. वो हमारे बच्चे के जन्म की वीडियो बना रहे थे.
मैं हमेशा से चाहती थी कि जब मैं अपने बेबी को जन्म दूं तो प्रिंस मेरे साथ डिलीवरी रूम में मौजूद रहें. मैं चाहती थी कि प्रिंस इस चीज को देखें और समझें कि एक बच्चे को जन्म देने पर एक महिला कितनी तकलीफों से गुजरती है.
मैं चाहती थी कि प्रिंस देखें कि एक जिंदगी बाहर कैसे आती है और वो अम्बिलिकल कॉर्ड अपने हाथों से काटे.
युविका ने आगे बताया कि जब उन्होंने बेटी को जन्म दिया था तो उनके पति प्रिंस ने ही अम्बिलिकल कॉर्ड काटी थी और वो उस टाइम कांप रहे थे.
युविका बोलीं- प्रिंस बोल रहे थे कि बेबी मुझसे नहीं हो पाएगा. मैंने उनसे कहा कि तुम्हें करना होगा. वो बहुत ज्यादा स्ट्रॉन्ग हैं. उन्होंने पूरा सी-सेक्शन प्रोसेस देखा.
हालांकि, वो खुशी की वजह से नर्वस भी थे. वो पिता बन रहे थे. एक लड़के से पिता बनना बड़ा बदलाव है. हालांकि, ये बदलाव बहुत खूबसूरत है. आपकी बॉडी इन बदलावों पर रिस्पॉन्ड भी करती है. कभी आप रोते हैं, कभी हंसते हैं और कभी कांपने लगते हैं.
युविका ने बताया कि जब प्रिंस ने पहली बार अपनी बेटी को देखा तो उन्होंने उनका शुक्रिया अदा किया था.
युविका बोलीं- अपनी बेटी को देखने के बाद प्रिंस की खुशी का ठिकाना नहीं था. वो कांप रहे थे. प्रिंस को समझ नहीं आ रहा था कि कैसे रिएक्ट करें.
प्रिंस बस यही कह रहे थे- कितनी क्यूट है...कितनी क्यूट है. वो पल शानदार था. मैं उस वक्त सबकुछ भूल गई थी. प्रिंस बहुत खुश थे. वो मुझे बोल रहे थे बेस्ट गिफ्ट के लिए थैंक्यू बेबी. वहां से हमारी नई जिंदगी शुरू हुई.