प्रिंस ने बेटी का नाम एकलीन क्यों रखा? युविका को बोलने में हुई दिक्कत, कहा- टाइम लगा

9 June 2025

Credit: Instagram

प्रिंस नरूला और युविका चौधरी पिछले साल अक्टूबर में बेटी के पेरेंट्स बने थे. उसका नाम कपल ने एकलीन रखा है.

एकलीन का मतलब क्या?

Hauterrfly संग बातचीत में युविका ने बेटी के नाम का मतलब बताया. ये भी खुलासा किया प्रिंस ने बेटी का नाम उन्हें चुनने का मौका नहीं दिया था.

वो कहती हैं- ये गुरबानी नाम है. एक में लीन हो जाना. इसका मतलब बहुत प्यारा था. लकी रहे कि बेटी के नाम का वर्ड भी वही निकला था.

मैंने कहा कोई और ऑप्शन भी देख लेते हैं. मुझे ये नाम बोलने में थोड़ा टाइम लगा था. आ नहीं रहा था जुबान पर. सोच रही थी एकलीन ये क्या है.

लेकिन अब मैं समझ गई हूं ये बदलने वाला नहीं है. मुझे बेटी को इसी नाम से बोलना होगा. लेकिन ये अच्छा है. इसका मतलब खूबसूरत है.

मालूम हो, युविका और प्रिंस की शादी 2018 में हुई थी. वो आईवीएफ के जरिए मां बनी थीं. उनकी प्रेग्नेंसी टफ रही थी.

युविका और प्रिंस ने हाल ही में अपनी शादी को रजिस्टर्ड कराया है. दोनों के बीच बीते दिनों अनबन देखने को मिली थी.

लेकिन अब वो खुशी-खुशी साथ हैं. प्रिंस ने एक इंटरव्यू में कहा था कि युविका और उनके बीच गलतफहमियां हो गई थीं.