IVF के जरिए प्रेग्नेंट हुईं युविका, नैचुरली नहीं किया कंसीव, 6 साल बाद देंगी गुडन्यूज

21 AUG 2024

Credit: Instagram

टीवी के फेमस कपल प्रिंस नरुला और युविका चौधरी शादी के 6 साल बाद पेरेंट्स बनने वाले हैं.

युविका का खुलासा

युविका पहले बच्चे को लेकर सुपर एक्साइटेड हैं. एक्ट्रेस ने  यूट्यब चैनल पर अपनी प्रेग्नेंसी से जुड़ा बड़ा सीक्रेट रिवील किया है.

युविका का कहना है उन्होंने नैचुरली कंसीव नहीं किया है. वो IVF के जरिए मां बन रही हैं.

एक्ट्रेस ने फैंस संग वादा किया कि वो नेक्स्ट व्लॉग में अपनी IVF की जर्नी को लेकर डिटेल शेयर करेंगी.

वो कहती हैं- नॉर्मल प्रेग्रेंसी क्यों नहीं, IVF ही क्यों. इसके बारे में बाद में आपको बताऊंगी. मैं फैंस के सभी सवालों के जवाब नए व्लॉग में दूंगी.

7 अगस्त को युविका के लिए बेबी शावर पार्टी रखी गई थी. प्रिंस और युविका के इंडस्ट्री के दोस्तों ने ये फंक्शन अटेंड किया था.

प्रिंस ने 25 जून को पिता बनने की गुडन्यूज दी थी. उन्होंने इंस्टा पर दो कारों की फोटो शेयर की थी. जिसमें से एक टॉय कार थी. 

कपल की मुलाकात बिग बॉस 9 में हुई थी. इसके बाद से वे साथ हैं. शो से निकलने के कुछ समय बाद उन्होंने शादी की थी.