13 Sept 2024
Credit: Instagram
एक्ट्रेस-व्लॉगर युविका चौधरी 41 की उम्र में मां बनने वाली हैं. उन्होंने IVF के जरिए कंसीव किया है.
युविका बहुत वक्त से कह रही थींं कि वो फैन्स के साथ अपनी IVF जर्नी शेयर करेंगी. आखिरकार उन्होंने Vlog में बता दिया कि उन्होंने प्रेग्नेंसी के लिए IVF क्यों चुना.
युविका कहती हैं कि 'जब मेरी और प्रिंस की शादी हुई, तो प्रिंस अपने करियर के पीक पर थे. अच्छी वाइफ की तरह अपने पार्टनर को आगे बढ़ाने के लिए मैंने घर पर बैठने का फैसला किया.'
'मैंने सोचा कि मेरा पार्टनर आगे बढ़े, इसलिए मैंने काम करना छोड़ दिया. मैंने सोचा कि अभी बेबी प्लान नहीं करते हैं.'
'पर हां मैं और प्रिंस बच्चे के बारे में डिस्कस जरूर करते थे. इसलिए हमने एग्ज फ्रीज करा लिए. ताकि आगे प्रेग्नेंसी में कोई दिक्कत ना हो.'
'जब प्रिंस ने पैसे कमा लिए, तो हमने IVF के जरिए पेरेंट्स बनने का फैसला किया. प्रिंस आगे बढ़ रहा है, तो मुझे भी खुशी हो रही है.'
'अब हम पेरेंट भी बनने वाले हैं. लेकिन हां ये जर्नी इतनी आसान नहीं रही.' युविका को पार्टनर के लिए करियर दांव पर लगाने के लिए ट्रोल भी किया जा रहा है.
एक यूजर ने कहा कि ये क्या मतलब हुआ पार्टनर के लिए करियर छोड़ दिया. करियर और IVF का कनेक्शन है. पर एक्ट्रेस कहती हैं कि इन दिनों वो निगेटिविटी से दूर रह रही हैं.
उन्होंने फैसला किया है कि वो किसी की बुरी बातों पर ध्यान नहीं देंगी. उन्होंने ये भी बताया कि उनकी डिलीवरी डेट काफी करीब है.