27 Mar 2025
Credit: Yuvika/Prince
एक्टर युविका चौधरी और प्रिंस नरूला ने नया घर खरीदा है. इसे देखने के लिए कोरियोग्राफर फराह खान इनके यहां पहुंचीं. मजेदार बातचीत भी हुई.
प्रिंस ने खुश होकर फराह को बदले में कीमती तोहफा भी दिया. जैसे ही फराह घर के अंदर एंटर करती हैं वो युविका और प्रिंस को नए घर की बधाई देती हैं.
प्रिंस कहते हैं कि हमें लगा था आपको हमारा घर छोटा लगेगा. आपका स्वागत है हमारे छोटे से घर में. मैं युविका को बोल रहा था, फराह मैम इतने बड़े घर में रहती हैं.
युविका और प्रिंस के घर में काफी स्पेस है. लिविंग एरिया पूरा व्हाइट रखा है. ग्रे वॉल आर्ट और मार्बल स्टैंड्स से लुक कम्प्लीट किया हुआ है.
डाइनिंग एरिया को बेबी के क्रिब के पास तैयार किया है. पेरेंट्स अगर खाना खा रहे हों तो उनका ध्यान बेटी पर भी रहे. इस स्पेस से ये सुनिश्चित होता नजर आता है.
लैविश बालकनी है, जिसे ब्लैक और व्हाइट लुक दिया गया है. साथ ही वेस्ट टायर से सिटिंग एरिया बनाया हुआ है. युविका ने फराह को अपनी वॉक इन क्लोसेट दिखाई जो काफी बड़ी है.
ये देखकर फराह को करण जौहर की याद आ गई. युविका ने कहा- थोड़ा सा शौक था, बस इसलिए इसे बड़ा बनवाया है. प्रिंस मजाकिया अंदाज में कहते हैं कि उन्हें यहां कपड़ों के लिए कम स्पेस मिला है.
फराह को आखिर में प्रिंय और युविका मिलकर एक सोने की रिंग गिफ्ट करते हैं, जिसके लिए वो पहले मना करती हैं. बाद में ले लेती हैं और गले लगाकर धन्यवाद कहती हैं.