29 May 2025
Credit: Yuvika Chaudhary
बीते साल अक्टूबर के महीने में टीवी के मशहूर कपल युविका चौधरी और प्रिंस नरूला ने बेटी का स्वागत किया था. दोनों ने उसका नाम एकलीन रखा.
युविका मदरहुड पीरियड एन्जॉय कर रही हैं. वहीं, प्रिंस भी बेटी का खूब ख्याल रखते हैं. हाल ही में युविका ने दूसरा बेबी प्लान करने को लेकर बात की.
युविका ने कहा- मेरे पेरेंट्स ने बच्चा करने को लेकर कभी हम दोनों पर प्रेशर नहीं बनाया. बस वो यही चाहते रहे कि बच्चा हो जाए.
हम जब भी बच्चा करना चाहें, कर लें. पर अब सभी लोग दूसरा बच्चा चाहते हैं. सबसे बढ़कर प्रिंस का कहना है कि एक भाई या बहन तो और होनी ही चाहिए.
बता दें कि युविका और प्रिंस ने आईवीएफ के जरिए बेटी का इस दुनिया में स्वागत किया. शादी के 7 साल बाद दोनों पेरेंट्स बने.
बीच में खबर आई थी कि दोनों तलाक ले रहे हैं. पर हाल ही में एक इंटरव्यू में युविका ने क्लियर कर दिया कि दोनों साथ हैं.
घर पर कंस्ट्रक्शन का काम चल रहा था, जिसकी वजह से वो बेबी के साथ अपनी मम्मी के यहां कुछ दिनों के लिए शिफ्ट हुई थीं. कुछ समय पहले ही दोनों ने कोर्ट में अपनी शादी रजिस्टर की है.