मां बनने के बाद पति से अलग हो रही एक्ट्रेस, बेटी संग छोड़ा ससुराल? तलाक पर तोड़ी चुप्पी 

2 Aug 2025

PHOTO: Instagram @yuvikachaudhary

युविका चौधरी और प्रिंस नरूला टेलीविजन के पॉपुलर कपल हैं. दोनों की अच्छी फैन फॉलोइंग है. पर पिछले काफी समय से कपल के तलाक की खबरों ने सबको शॉक कर रखा है.

युविका-प्रिंस ले रहे तलाक? 

PHOTO: Instagram @yuvikachaudhary

अब एक्ट्रेस ने सेपरेशन की खबरों पर रिएक्ट किया है. हिंदी रश को दिए इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि प्रिंस चाहते थे कि हमारा बच्चा बड़े घर में आए.

PHOTO: Instagram @yuvikachaudhary

'हमारे नए घर का काम चालू था कि मैं प्रेग्नेंट हो गई. प्रिंस काम में बिजी थे. वो मुझे देखते या फिर काम पर फोकस कर सकते थे.'

PHOTO: Instagram @yuvikachaudhary

'इसलिए मैं मां के घर शिफ्ट हो गई. सबने कहा कि हम लोग अलग हो रहे हैं. मैं अपनी प्रेग्नेंसी एंजॉय कर रही थी. इसलिए मैंने किसी को जवाब देना ठीक नहीं समझा.'

PHOTO: Instagram @yuvikachaudhary

'मैंने सोचा कि अभी वक्त नहीं है ये सब बोलने का. मैं क्यों जाकर किसी को सफाई दूं. कोई मेरा घर चलाने नहीं आ रहा है.'

PHOTO: Instagram @yuvikachaudhary

कंट्रोवर्सी के बीच प्रिंस नरूला और युविका चौधरी ने एक-दूसरे को लेकर कई वीडियो शेयर किए थे. लेकिन अब दोनों के बीच सब कुछ ठीक है.

PHOTO: Instagram @yuvikachaudhary

प्रिंस और युविका 2018 में शादी के बंधन में बंधे थे. शादी के 6 साल बाद कुपल के घर नन्ही परी ने जन्म लिया. अब वो एक हैप्पी फैमिली लाइफ जी रहे हैं.

PHOTO: Instagram @yuvikachaudhary