5 साल से मां बनने की कोशिश, नहीं मिली गुडन्यूज, एक्ट्रेस बोलीं- सब भगवान के...

फोटो: इंस्टाग्राम

6 जुलाई 2023

टीवी के मोस्ट एडोरेबल कपल युविका चौधरी और प्रिंस नरूला की शादी को 5 साल हो गए हैं. दोनों की जोड़ी फैंस की फेवरेट है.

प्रेग्नेंसी प्लान कर रहीं युविका

कई बार उनसे शादी पर सवाल किए जाते हैं. एक इंटरव्यू में युविका ने पेरेंटहुड और पति प्रिंस नरूला संग रिलेशनशिप पर बात की.

बच्चे को लेकर प्रेशर के सवाल पर युविका ने कहा- पहले लोग कहते हैं शादी करलो, फिर बच्चे की बात करते हैं. कोई कभी नहीं पूछता डायमंड कब मिलने वाला है (मजाक में). 

हमने जबसे शादी की है, तभी से बच्चे की प्लानिंग कर रहे हैं. लेकिन ये सब भगवान के हाथ में है, हम उनके प्लान्स पर सवाल नहीं उठा सकते.

पति संग इक्वेशन पर युविका ने बताया कि दोनों एक दूसरे के स्पेस की रिस्पेक्ट करते हैं. वो एक-दूसरे पर चीजों को नहीं थोपते.

युविका कहती हैं- प्रिंस मुझे सिक्योर रखते हैं. मुझे जलन नहीं होती है. ना ही कभी प्रिंस पर शक होता है. मैं उन्हें कहती हूं मैं हमेशा तुम्हारे साथ हूं.

प्रिंस और युविका की शादी 2018 में हुई थी. दोनों की पहली मुलाकात बिग बॉस 9 में हुई, शो के सेट पर उन्हें प्यार हो गया था.

शो से निकलने के बाद दोनों ने एक दूसरे को समझा. कोर्टशिप पीरियड के बाद 14 फरवरी 2018 को प्रिंस ने लेडीलव को प्रपोज किया. 

प्रिंस इन दिनों रियलिटी शो रोडीज 19 के गैंग लीडर हैं. वहीं युविका म्यूजिक वीडियो में दिखती हैं. कपल व्लॉग्स भी बनाता है.