22 SEPT
Credit: Social Media
एक्ट्रेस युविका चौधरी 41 की उम्र में जल्द ही मां बनने वाली हैं. एक्ट्रेस की प्रेग्नेंसी का आखिरी ट्राइमेस्टर चल रहा है.
युविका ने IVF के जरिए कंसीव किया है. अब युविका ने समय रहते महिलाओं को एग्ज फ्रीज कराने की अहमियत के बारे में बताया है. साथ ही अपना एक डरावना एक्सपीरियंस भी शेयर किया.
दरअसल, युविका ने अपना पॉडकास्ट शुरू किया है. पहले एपिसोड में उनकी डॉक्टर ही गेस्ट बनकर आईं. अपनी डॉ. संग प्रेग्नेंसी, IVF और एग्ज फ्रीजिंग को लेकर युविका ने कई मुद्दों पर बात की.
युविका ने अपनी IVF जर्नी का एक खौफनाक इंसीडेंट बताते हुए कहा कि एक बार उन्होंने यूट्यूब पर किसी सिलेब्रिटी एक्ट्रेस की IVF जर्नी का वीडियो देखा था.
तब उन्हें बढ़ती उम्र की वजह से मां बनने की चिंता सताने लगी. युविका जब डॉ. के पास IVF के लिए गईं तो उसने उन्हें डरा दिया और कहा कि वो कभी मां नहीं बन पाएंगी. डॉ. ने ये भी कहा कि उनकी जान को खतरा हो सकता है.
युविका काफी डर गई थीं. मगर ये सब सुनने के बाद भी उन्होंने अपने एग्ज फ्रीज कराने का प्रोसेस किया. एक्ट्रेस ने एग्ज फ्रीजिंग का पूरा कोर्स किया, दवाइयां खाईं, इंजेक्शन लगवाए.
एक्ट्रेस ने कहा कि एग्ज फ्रीजिंग प्रोसेस के आखिर दिन जब उनके एग्ज पिकअप होने थे, वो ऑपरेशन थिएटर में थीं, लेकिन तभी डॉ. ने उन्हें कुछ पेपर्स पर साइन करने को कहा.
युविका ने जब डॉ. से उन पेपर्स के बारे में पूछा तो उन्होंने बताया कि कोई गारंटी नहीं है कि एनेस्थीसिया लेकर वो नॉर्मल हो पाएंगी या नहीं.
ये सुनकर एक्ट्रेस के होश उड़ गए थे. उस मोमेंट पर युविका इतना डर गई थीं कि एग्ज पिकअप से पहले ही वो ऑपरेशन थिएटर से बाहर निकल गई थीं और उन्होंने वो प्रोसेस वहीं रोक दिया था.
युविका की उम्मीद टूट चुकी थी, लेकिन फिर वो दूसरी डॉ. से मिलीं और फिर से एग्ज फ्रीजिंग का पूरा प्रोसेस किया.
इस दौरान सब ठीक रहा और युविका प्रेग्नेंट हो गईं. एक्ट्रेस की डिलीवरी अब कभी भी हो सकती है.