3 साल फ्रीज कराए एग्ज, IVF से किया कंसीव, मां बनने के लिए एक्ट्रेस ने झेला दर्द, बोली- मुश्किल... 

13 May 2025

Credit: Instagram

टीवी एक्ट्रेस युविका चौधरी कुछ समय पहले ही मां बनी हैं. एक्ट्रेस ने अब अपनी प्रेग्नेंसी, मां बनने की जर्नी और पति प्रिंस संग अपने रिश्तों पर बात की है. 

एक्ट्रेस ने झेला दर्द

ईटाइम्स को दिए इंटरव्यू में युविका ने कहा- मैंने एग्ज फ्रीजिंग करने में 3 साल तक स्ट्रगल किया है. उस टाइम मैं काम भी कर रही थी. फिर मुझे इंजेक्शन्स और दर्द सहने की आदत पड़ गई थी. 

कभी इंजेक्शन्स थाई पर लगते थे तो कभी पेट पर. एक समय ऐसा आ गया था कि मैं खुद ही अपने इंजेक्शन्स लगाने लगी थी, क्योंकि मेरे लिए ये बहुत नॉर्मल हो गया था.

मुझे दर्द सहने की आदत हो गई थी. मेरे अंदर हार्मोनल इंबैलेंस भी थे, जिसे हैंडल करना हर किसी की बात नहीं है. मैं अपनी फैमिली, अपने पति और उन सभी को सैल्यूट करती हूं, जिन्होंने उस समय मेरा ध्यान रखा. 

हालांकि, युविका ने IVF की मदद से कंसीव किया था. इस बारे में एक्ट्रेस बोलीं- जब आपके पास परिवार का सपोर्ट होता है तो चीजें आसान हो जाती हैं.

IVF के पहले ही ट्रायल में मैंने कंसीव कर लिया था. शुरुआत में मुझे इस प्रोसेस के बारे में नहीं पता था. मुझे लगा था कि एग्ज फ्रीज करने को ही IVF कहते हैं. लेकिन जब मैंने तीन सालों तक एग्ज फ्रीज किए तब मुझे इस बारे में पता चला था. 

युविका ने बताया कि प्रेग्नेंसी जर्नी में उन्हें पति ने बहुत ज्यादा सपोर्ट किया. युविका ने बताया कि उनके घर में कंस्ट्रक्शन चल रहा था, वो मां के घर रहती थीं. तब प्रिंस भी उनके साथ उनकी मां के घर में रहे और उनका ध्यान रखा.