13 May 2025
Credit: Instagram
प्रिंस नरूला और युविका चौधरी टीवी टाउन के मोस्ट फेमस और लवेबल कपल हैं. दोनों का बॉन्ड फैंस को काफी पसंद आता है.
लेकिन फैंस को तब तगड़ा झटका लगा था जब खबरें आई थीं कि प्रिंस और युविका के रिश्ते में दरार आ गई है और दोनों तलाक लेने वाले हैं.
दोनों ने सोशल मीडिया पर एक दूसरे पर जमकर वार भी किया था. मगर बाद में साथ में तस्वीरें शेयर करके डिवोर्स की खबरों पर विराम लगा दिया था.
अब युविका ने प्रिंस संग अपनी तलाक की खबरों पर चुप्पी तोड़ी है. ईटाइम्स संग बातचीत में युविका ने कहा कि प्रिंस काम में बिजी रहते थे. उन्हें काम की वजह से बाहर जाना पड़ता था.
प्रिंस घर आते थे और फिर चले जाते थे. मैं हमेशा व्लॉग नहीं बनाती और ना ही हर चीज सोशल मीडिया पर शेयर करती हूं. हम दोनों घर नहीं बैठ सकते. किसी एक को तो काम के लिए बाहर जाना होगा.
ये हमारे बीच की समझ थी. मैंने कभी शिकायत नहीं की, बल्कि मुझे खुशी है कि मेरा पति काम कर रहा है. उस टाइम लोगों ने मेरे व्लॉग देखकर खुद से बातें करनी शुरू कर दीं और खुद ही तलाक की बातें करने लगे.
युविका ने आगे कहा- हमें तलाक की खबरों से फर्क नहीं पड़ा, लेकिन इसका हमारी फैमिली पर बुरा असर हुआ. परिवार परेशान हो गया था.
लेकिन मुझे लगा कि अगर मैं सभी को जाकर एक्सप्लेन करूंगी तो ये बात और भी ज्यादा बढ़ जाएगी. तब मैंने फैसला किया था कि मैं चुप ही रहूंगी.
मुझे पता था कि एक दिन सब नॉर्मल हो जाएगा. प्रिंस काफी इमोशनल और हाइपर हैं, लेकिन मुझमें बहुत धैर्य है. इसलिए हमने इन अफवाहों को काफी अच्छे से हैंडल किया. हमने अपना समय लिया.
बता दें कि प्रिंस और युविका ने साल 2018 में ग्रैंड वेडिंग की थी. शादी के 7 साल बाद भी दोनों का रिश्ता अटूट है. दोनों एक बेटी के पेरेंट बन चुके हैं.