yuvika

काम-बच्चा, दोनों चीजें अकेले सम्भाल रही एक्ट्रेस, पति से हुई खटपट? बोली- मुश्किल है पर...

AT SVG latest 1

6 Dec 2024

Credit: Yuvika Chaudhary

yuvika prince new born baby girl glimpse vlog

19 अक्टूबर को एक्ट्रेस युविका चौधरी मां बनीं. नन्ही राजकुमारी को जन्म दिया. बेबी के जन्म के कुछ दिन बाद ही युविका और पति प्रिंस में खटपट होने की खबरें सामने आने लगीं. 

युविका ने कही ये बात

yuvika Choudhary postpartum depression

हाल ही में युविका ने एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्होंने बताया कि वो किस तरह काम और बच्चे दोनों को ग्रेसफुली सम्भाल रही हैं. 

yuvika

एक मां की जिम्मेदारी उठाने के साथ-साथ वो अपने प्रोफेशनल कमिटमेंट्स भी पूरे कर रही हैं. ये एक महिला की स्ट्रेन्थ होती है. 

इस वीडियो में युविका ने अपने फैन्स को ये भी हिंट दिया कि उनके लिए दोनों चीजें अकेले मैनेज कर पाना मुश्किल हो रहा है, लेकिन हमें बुरे वक्त में किस तरह फोकस्ड और डेडीकेटेड रहना है, ये जरूरी है.

जब एक महिला मां बनती है तो उसे मां की जिम्मेदारी के साथ काम को भी हैंडल करना पड़ता है. युविका ने जिस तरह से इस सब्जेक्ट पर बात की तो फैन्स इनसे काफी इम्प्रेस नजर आए.

बता दें कि कुछ दिनों पहले युविका ने अपने व्लॉग में बताया था कि किस तरह उन्होंने प्रिंस और उनके परिवार के साथ बेबी की डिलीवरी डेट प्लान की थी. 

वहीं, दूसरी ओर प्रिंस ने एक पोस्ट में बताया था कि किस तरह युविका अपने व्लॉग्स में झूठ बोल रही हैं. यहां से फैन्स को चिंता सताने लगी कि दोनों के बीच कुछ भी ठीक नहीं चल रहा क्या.