80 के दशक के मशहूर विलेन रहे यूसुफ खान और 90 के दशक में अपने लुक्स से फैंस को दीवाना बनाने वाले एक्टर फराज खान को आज के समय में भले ही कम जाने जाते हों, लेकिन एक समय पर उनका अपना रुतबा था.
यूसुफ खान को यशराज के नाम से जाना जाता है. 1 मई 1940 को यूसुफ का जन्म मिस्त्र में हुआ था. बचपन से ही उन्हें फिल्मों में काम करने का शौक था. हिंदी फिल्में देखकर वो बड़े हुए थे.
हिंदी सिनेमा का प्रभाव यूसुफ पर इतना था कि वो पैसे इककट्ठे कर मिस्त्र से भारत आ गए थे. उन्हें हिंदी भाषा नहीं आती थी. दर-दर भटकने के बाद यूसुफ को डायरेक्टर गीता प्रिया ने अपनी फिल्म 'जंगल की हसीना' में उन्हें हीरो बनाया था.
फिल्म 'अमर अकबर एंथनी' से यूसुफ की किस्मत का सितारा बुलंद हुआ था. इसके बाद उन्हें कई बड़ी फिल्मों में देखा गया. सिर्फ 45 साल की उम्र में यूसुफ ने दुनिया को अलविदा कह दिया था.
1985 में एक फिल्म के सेट पर यूसुफ की तबीयत अचानक बिगड़ी थी. इसके बाद वो लड़खड़ा कर बेहोश हो गए. अस्पताल ले जाने पर उन्हें मृत घोषित कर दिया गया था. बाद में पता चला कि उन्हें दिमाग की एक रेयर बीमारी थी, जिसके बारे में उन्हें नहीं पता था.
बीमारी के चलते यूसुफ को ब्रेनहैमरेज हुआ था, जिससे उनकी जान गई. बाद में उनके बेटे फराज खान के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ. फराज 90 के दशक का जाना पहचाना चेहरा थे. वो भी पिता की तरह एक्टर बनने का सपना देखते थे.
बताया जाता है कि डायरेक्टर सूरज बड़जात्या की फिल्म 'मैंने प्यार किया' के असली हीरो फराज खान थे. लेकिन कुछ ऐसा हुआ था, जिसकी वजह से रातोरात उन्हें फिल्म से बाहर कर सलमान खान को हीरो रख लिया गया था. फराज की बदकिस्मती से कभी उनका साथ नहीं छोड़ा.
असल में फिल्म की शूटिंग शुरू होने से पहले फराज की तबीयत बिगड़ गई थी. ऐसे फिल्म सलमान खान के पास गई और वो सुपरस्टार बन गए. 1996 में फराज ने 'फरेब' फिल्म में काम किया.
फराज ने फिल्म 'मेहंदी' की थी, जिसके बाद उनकी इमेज निगेटिव बन गई थी. उन्हें काम मिलना कम हुआ तो वो टीवी इंडस्ट्री में चले गए थे. हालांकि बाद में उन्हें छोटे पर्दे से भी कम काम मिलने लगा था. धीरे-धीरे एक्टर गायब हो गए.
कहा जाता है कि फराज ज्यादातर बीमार रहते थे. अक्टूबर 2020 में खबर आई थी कि वो बेंगलुरू में एक अस्पताल में भर्ती हैं. उनके सीने में इन्फेक्शन हुआ था, जो दिमाग तक फैल गया था. फराज ने अपने भाई फहमान को पहचानना ही बंद कर दिया था.
फराज के इलाज के पैसे सलमान खान ने दिए थे. लेकिन नवंबर 2020 में एक्टर ने दुनिया को अलविदा कह दिया. बाद में भाई फहमान ने खुलासा किया था कि ब्लैक फंगस फराज खान की मौत का कारण था.