3 July 2024
Credit: Instagram
बिग बॉस ओटीटी 3 से पायल का सफर खत्म हो चुका है. शो से निकलने के बाद वो अपने बच्चों से मिलीं.
करीबन 15 दिन बाद पायल अपने चारों बच्चों से मिलीं. उन्होंने सबको गले से लगाया और ढेर सारा प्यार किया.
पायल का बेटा चीकू तो मां के लिए गिफ्ट भी लेकर आया था. इस पल में पायल की खुशी देखने लायक थी.
एक्ट्रेस को रिसीव करने एयरपोर्ट पर उनके बच्चे और टीम के बाकी लोग आए थे. ये रीयूनियन फैंस को इमोशनल कर रहा है.
पायल की बिग बॉ़स जर्नी 1 हफ्ते में ही खत्म हो गई. सबको उम्मीद थी वो गेम में लंबा टिकेंगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ.
पायल को उनके फैंस का बाहर भरपूर सपोर्ट मिला. वो बीबी हाउस से वोटिंग से नहीं, घरवालों की वजह से बाहर हुईं.
एक्ट्रेस को इस बात का मलाल भी है. वो खुद को गेम में लंबा देखती थीं. पायल के जाने पर कृतिका रोई थीं.
शो से निकलने के बाद पायल लगातार इंटरव्यू दे रही हैं. उन्होंने साफ किया वो, अरमान और कृतिका दो शादियों को सपोर्ट नहीं करते.
पायल चाहती हैं अरमान या कृतिका में से कोई एक शो का विनर बने. अब देखना होगा जनता क्या फैसला करती है.