26 April 2025
Credit: Instagram
अक्षय कुमार की 'केसरी चैप्टर 2' जबसे रिलीज हुई है, तभी से इसकी चर्चा हर तरफ तेजी से हो रही है. फिल्म की कहानी लोगों के दिलों को छू रही है.
फिल्म को लगातार लोगों से काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. लेकिन इसी बीच 'केसरी 2' से जुड़ा एक बड़ा खुलासा भी हुआ है. एक यूट्यूबर ने फिल्म के राइटर्स पर 'डायलॉग कॉपी' करने का गंभीर आरोप लगाया है.
यूट्यूबर और कवि Yahya Bootwala ने 'केसरी 2' के राइटर्स और मेकर्स पर आरोप लगाया है कि उन्होंने उनकी जलियांवाला बाग पर बोली गई कविता को चुराकर, हूबहू उसे फिल्म में डाला है जिसका उन्हें क्रेडिट नहीं दिया गया.
यूट्यूबर ने अपनी एक पुरानी वीडियो के साथ फिल्म का वो क्लिप भी शेयर किया है जिसमें उनकी कविता इस्तेमाल की गई है. उन्होंने बताया है कि फिल्म के राइटर सुमित सक्सेना ने उनकी कविता 'कॉपी पेस्ट' की है.
यूट्यूबर ने कैप्शन में लिखा है, 'किसी ने मुझे 4 दिन पहले केसरी 2 फिल्म के डायलॉग का क्लिप शेयर किया था. जिसमें उसे लगा कि वो मेरी कविता जलियांवाला बाग से कॉपी हुई है जो करीब 5 साल पहले एक यूट्यूब चैनल पर पोस्ट हुई थी.'
'ये रही वो दो क्लिप्स और सच कहूं तो ये सीधे तौर पर कॉपी पेस्ट किया गया है और ऐसा नहीं लग रहा कि उन्होंने इसे छिपाने की कोशिश की हो. मतलब फुसफुसाने जैसा शब्द भी उठाया है.'
यूट्यूबर आगे कहता है कि लोगों के ख्याल मिल सकते हैं लेकिन एक ही टॉपिक पर एक जैसी लाइन्स कोई इत्तेफाक नहीं हो सकता. उन्होंने राइटर सुमित सक्सेना को भी टैग करके लिखा कि उन्होंने एक राइटर होने के नाते गलत किया है.
उन्होंने लिखा, 'एक राइटर के तौर पर बिना क्रेडिट दिए किसी का कंटेंट उठाना सबसे गलत बात है. अगली बार से आप मुझसे कनेक्ट कर लीजिए, मैं लिख दूंगा आपके लिए ओरिजिनल डायलॉग्स.'
यूट्यूबर का ये पोस्ट सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ है. कई सारे यूजर्स फिल्म के मेकर्स को राइटर की कविता बिना क्रेडिट दिए उठाने पर टारगेट कर रहे हैं. वो इसके लिए फिल्म के प्रोड्यूसर करण जौहर को भी खरी-खोटी सुना रहे हैं.