26 AUG
Credit: Instagram
नए घर के बाद यूट्यूबर शिवानी कुमारी के नई गाड़ी खरीदने के खूब चर्चे हुए, उन्हें फैंस ने बधाई दी. लेकिन सब नकली निकला.
शिवानी के मैनेजर ने बताया कि उन्होंने कोई गाड़ी नहीं खरीदी है, वो सब एक पब्लिसिटी स्टंट था. इसी के साथ उन्होंने बिग बॉस को लेकर भी खुलासा किया.
पिछले दिनों शिवानी ने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ फोटोज शेयर की जहां वो मारुति सुजुकी की लाखों की कीमत वाली गाड़ी के साथ पोज करती दिखीं.
ये देख फैंस ने समझा कि ये उन्हीं की कार है. इसी के साथ सभी को शिवानी की सुनाई स्ट्रगल स्टोरी और गरीब लड़कियों की मदद करने वाली कहानी भी नकली लगने लगी.
ये देख मैनेजर अभिषेक ने बताया कि वो कार उनकी है, शिवानी सिर्फ पोज कर रही हैं. इतना ही नहीं शिवानी को तो बिग बॉस की पेमेंट भी नहीं मिली है.
मैनेजर ने कहा- बिग बॉस की टीम से इनवॉइस बनाने में कोई गलती हो गई थी जिस वजह से सिर्फ शिवानी ही नहीं बल्कि बाकि लोगों की पेमेंट रुकी हुई है.
शिवानी बहुत क्लियर है कि उसे बिग बॉस से मिलने वाले पैसों से गरीब लड़कियों की मदद करनी है. जो उसी की तरह स्ट्रगल कर रही हैं.
शिवानी ने बिग बॉस से बाहर आने के बाद बताया था कि वो नहीं चाहती कि जैसा भेदभाव उन्होंने झेला है वैसे ही किसी और के साथ भी हो. वो सभी की मदद करना चाहती हैं.
यूपी के औरय्या की रहने वाली शिवानी ने हाल ही में अपना नया घर भी बनवाया है. वो जल्द ही इसमें शिफ्ट करेंगी.