मिसकैरेज झेल चुकीं सबा फिर हुईं प्रेग्नेंट? मां बनने की खबरों पर बोलीं- पैसों के लिए...

27 Sept 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

इसी साल मई में यूट्यूबर सबा इब्राहिम के मिसकैरेज की खबर सामने आई थी. PCOS की वजह से उनकी प्रेग्नेंसी खराब हुई थी.

क्या मां बनने वाली हैं सबा?

मां बनने का सपना टूटने पर सबा को धक्का लगा था. इसका असर उनकी हेल्थ पर भी पड़ा था. मुश्किल दौर में सबा को परिवार ने संभाला.

मिसकैरेज के महीनों बाद अब फिर से उनके प्रेग्नेंट होने की अटकलें आने लगी हैं. सबा का बढ़ता वजन देख फैंस ऐसे कयास लगा रहे हैं.

खैर सबा की प्रेग्नेंसी में कितनी सच्चाई है अब इसका खुलासा खुद उन्होंने कर दिया है. अपने लेटेस्ट व्लॉग में सबा ने प्रेग्नेंसी पर बात की.

Q&A सेशन के दौरान सबा से एक फैन ने उनके प्रेग्नेंट होने पर सवाल किया. जवाब में उन्होंने बताया कि वो प्रेग्नेंट नहीं हैं.

सबा कहती हैं- पता नहीं क्यों आप लोगों को ऐसा लगने लगा है. कई जगह लोग फेक वीडियोज बनाकर मेरे प्रेग्नेंट होने की बात कर रहे हैं.

फिलहाल मैं प्रेग्नेंट नहीं हूं. अगर होऊंगी तो आप सबको इसके बारे में बताऊंगी. तब तक के लिए आप बस दुआ करिए.

सबा के फैंस उनका ये व्लॉग देखने के बाद उन्हें सपोर्ट कर रहे हैं. दूसरे यूजर्स को फेक वीडियोज को लेकर अलर्ट कर रहे हैं.