8 June 2025
Credit: Instagram
टीवी एक्टर शोएब इब्राहिम का परिवार इस समय मुश्किल दौर से गुजर रहा है. दीपिका कक्कड़ की लिवर कैंसर की सर्जरी हुई है. वहीं, दूसरी तरफ शोेएब की बहन सबा ने बेटे को जन्म दिया है.
भाभी दीपिका की बिगड़ी तबीयत की वजह से शोएब की बहन और फेमस यूट्यूबर सबा इब्राहिम अपने बच्चे के जन्म का जश्न भी नहीं मना पाईं.
सबा ने अब कई दिनों बाद यूट्यूब पर अपना व्लॉग शेयर किया. भाभी की बीमारी को देखते हुए सबा और उनके पति खालिद नियाज ने सादगी से घर में ही बेबी का मुंडन कराया.
सबा और खालिद ने बेटे के जन्म की खुशी में मिठाइयां भी बांटी. घरवालों का भी मुंह मीठा कराया.
सबा के पति खालिद ने बताया कि उन्होंने घर में सादगी से ही नन्हे बेटे का अकीका भी कराया है. (इस्लामिक परंपरा के अनुसार बच्चे के जन्म के 7 दिन के अंदर किया जाता है, अगर किसी वजह से समय पर अकीका ना हो तो बाद में कभी भी कर सकते हैं)
खालिद ने घर में कुरानखानी (घर में कुरान पढ़वाना) करवाई. सबा ने व्लॉग में बताया कि जब उन्होंने बेटे का अकीका किया था, तब उनकी भाभी दीपिका और भाई शोएब दोनों घर में ही थे.
इसके बाद दीपिका सर्जरी के लिए हॉस्पिटल में एडमिट हुई थीं. सबा ने कहा कि उनके परिवार के लिए ये वक्त काफी मुश्किल था.
सबा ने कहा कि जिस दिन उनकी भाभी की सर्जरी हुई, वो दिन उन सभी के लिए मुश्किल था. सबा ने दीपिका के लिए दुआ करने के लिए सभी फैंस का शुक्रिया अदा किया.
सबा ने आगे बताया कि दीपिका अब ICU से बाहर आ गई हैं. उन्होंने भाभी से बात भी की, जिसके बाद उन्होंने राहत की सांस ली. सबा ने कहा कि वो अगले व्लॉग में फैंस को अपने बेबी का नाम भी बता देंगी.