यूट्यूबर सबा इब्राहिम हाल ही में सऊदी अरब से उमराह करके लौटी हैं. सबा ने अब रमजान की तैयारी शुरू कर दी है.
सबा ने नया व्लॉग शेयर किया है. जिसमें वे खेतों की सैर पर निकलती हैं. वहां लंच करती हैं.
सबा पति खालिद के साथ खेतों में जाती हैं. वहां जाकर सबा काफी एंजॉय करती हैं.
शादी के बाद ये सबा के पहले रमजान हैं. इसलिए वे काफी स्पेशल हैं. सबा पति और ससुरावालों के लिए साथ रमजान मनाने के लिए एक्साइटेड हैं.
सबा और खालिद की शादी 6 नवंबर 2022 में हुई थी. शादी के बाद सबा पति के साथ यूपी के मौदाहा में रहती हैं.
सबा ने बताया कि इन दिनों वे काफी बिजी हैं. दावतों में बिजी रहने के अलावा उनके घर का रेनोवेशन चल रहा है.
सबा घर का सामान लेने कानपुर गई हैं. वहां वे टाइल्स पसंद करती हैं. बेडशीट और सोफे देखती हैं.
इसके बाद वे पति संग शॉपिंग मॉल जाती हैं. यहां वे ग्रोसरी शॉपिंग के अलावा रमजान की शॉपिंग करती हैं.
सबा के व्लॉग में उनकी पति संग केमिस्ट्री लोगों को खूब पसंद आ रही है. सबा के ग्राउंडेड नेचर की तारीफ हुई है.