मां बनने से पहले टूट गया YouTuber सबा का सपना, हुआ मिसकैरेज

फोटो: इंस्टाग्राम

12 मई 2023

दीपिका कक्कड़ की ननद और यूट्यूबर सबा इब्राहिम का मां बनने का सपना अधूरा रह गया है.

अधूरा रह गया सबा का सपना

पिछले दिनों उन्होंने फैंस से गुडन्यूज शेयर करते हुए बताया कि वो प्रेग्नेंट हैं. उनका बच्चा 8 हफ्ते का हो गया है. पर PCOS की वजह से उनकी प्रेग्नेंसी में कई दिक्कतें हैं. 

प्रेग्नेंसी में उन्हें ब्लीडिंग शुरू हो गई थी, लेकिन कहीं ना कहीं सबको उम्मीद थी कि सब ठीक हो गया. हालांकि, ऐसा हुआ नहीं. 

सबा इब्राहिम और उनके हसबैंड खालिद रियाज ने नया व्लॉग शेयर किया है, जिसमें उन्होंने बताया कि 8 मई को वो स्कैन के लिए गई थीं. 

इस दौरान डॉक्टर ने बताया कि बच्चे की हार्ट बीट रुक गई है, जिस वजह से उनका मिसकैरेज हो गया. 

प्रेग्नेंट मां के लिए बच्चा खोने का दुख क्या होता है, इसे शायद ही शब्दों में समझाया जा सकता है. फैंस बात करते हुए सबा का गला भारी और आंखें नम दिखीं. 

खालिद और सबा मिलकर इस दुख की घड़ी से बाहर आने की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने फैंस को दुआओं के लिए शुक्रिया कहा है. 

खालिद उर्फ सनी और सबा इब्राहिम की शादी पिछले साल नवंबर में हुई थी. सबा का ससुराल यूपी के मौदहा में हैं, जबिक रहती वो मुंबई में हैं.