दीपिका कक्कड़ की ननद सबा इब्राहिम ने फैंस के साथ गुडन्यूज शेयर की है. वे मां बनने वाली हैं.
पिछले कई दिनों से सबा की तबीयत खराब चल रही है. वे व्लॉग भी नहीं बना रही थीं. अब सबा ने बताया कि प्रेग्नेंसी की वजह से वे बीमार चल रही हैं.
सबा मां तो बनने वाली हैं. लेकिन फिर भी वो इस गुडन्यूज को फिलहाल सेलिब्रेट नहीं कर रही हैं. वजह है प्रेग्नेंसी कॉम्पलिकेशंस.
सभी जानते हैं सबा को PCOS है. इसकी वजह से कंसीव करने में दिक्कत होती है. सबा को भी हुई थी. शुरुआत में वे प्रेग्नेंट नहीं हो पा रही थीं.
सबा ने बताया कि बीते महीनों उनके पीरियड्स मिस हुए थे. PCOS में ये आम है, इसलिए उन्होंने प्रेग्नेंसी टेस्ट नहीं किया. बाद में जब डॉक्टर को दिखाया तो मालूम पड़ा वे प्रेग्नेंट हैं.
तब उनका बच्चा 6 हफ्ते का हो चुका था. बच्चे की हार्टबीट आ चुकी थी. पूरा परिवार खुश था. मगर दो दिन बाद से सबा को ब्लीडिंग होने लगी.
सबा का अभी ट्रीटमेंट चल रहा है. डॉक्टर ने उन्हें कंप्लीट बेड रेस्ट करने को कहा है. ईद के दिन उन्हें बहुत ब्लीडिंग हुई थी. वे काफी परेशान थीं. इसलिए अपने भाई शोएब इब्राहिम के व्लॉग में रो पड़ी थीं.
सबा ने फैंस से उनके बच्चे के लिए दुआ करने की अपील की है. उनके बच्चे की धड़कन ऊपर नीचे हो रही है. सबा के मन में बच्चे को लेकर डर बैठा हुआ है. इसलिए उन्हें एंग्जाइटी होती है.
सबा ने कहा उन्हें काफी घबराहट होती है. बार-बार रोना आता है. सबा का पूरा परिवार उनके सपोर्ट में है. फैंस ने भी सबा को ढेर सारा प्यार भेजा है.
सबा अपनी डाइट का काफी ख्याल रख रही हैं. ताकि बच्चे की हार्टबीट बेहतर हो जाए.उन्होंने बताया वे फिलहाल व्लॉग नहीं बना पाएंगी. वे बस आराम करेंगी.
सबा की शादी पिछले साल नवंबर में उनके बॉयफ्रेंड खालिद रियाज उर्फ सनी से हुई थी. कपल की शादी की खूब चर्चा हुई थी.