करोड़पति यूट्यूबर को डेट कर रही एक्ट्रेस, सीक्रेट रखा रिश्ता, दोस्त का खुलासा

16 Aug 2024

Credit: Ranveer/Nikki

यूट्यूबर से सोशल मीडिया इन्फ्लूएन्सर बने बीयर बाइसेप्स उर्फ रणवीर अलहाबाद‍िया टीवी एक्ट्रेस को डेट कर रहे हैं. 'शिव शक्ति' फेम निक्की शर्मा संग इनका नाम जुड़ रहा है. 

डेट कर रहे रणवीर-निक्की

ई-टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, दोनों कुछ महीनों से साथ हैं. दोनों का अपने इस रिश्ते को काफी सीक्रेट रखना चाहते हैं, लेकिन दोस्त ने खुलासा कर दिया है. 

सूत्र के हवाले से दोस्त का कहना है कि पिछले कुछ महीनों से दोनों डेट कर रहे हैं. ये रिश्ता दोनों के लिए काफी फ्रेश है. रिलेशनशिप पर दोनों ही कॉमेंट नहीं करना चाहते हैं. 

"दोनों ही चाहते हैं कि इस बारे में किसी को पता न लगे. जब भी दोनों ये तय नहीं कर लेते कि ये शादी करेंगे या नहीं. इसलिए रिश्ते को सीक्रेट रखा हुआ है."

"निक्की, रणवीर के साथ काफी खुश है. अक्सर ही दोनों वेकेशन पर साथ जाते हैं. एक-दूसरे के साथ समय बिताना पसंद करते हैं. निक्की के दोस्तों को भी रणवीर काफी पसंद आए हैं."

"सभी इस यूनियन से काफी खुश हैं. निक्की और रणवीर का एक डीप स्पीरिचुअल कनेक्शन भी है. दोनों ही काफी धार्मिक भी हैं."

फिल्मीबीट ने जब निक्की से इस बारे में बात करने की कोशिश की तो एक्ट्रेस ने इसपर कुछ भी कॉमेंट करने से इनकार कर दिया. रणवीर भी कॉमेंट करने से बचे.