2 Aug 2025
PHOTO: Instagram @beerbiceps
रणवीर अल्लाहबादिया यूट्यूब इंडस्ट्री में बड़ा नाम हैं. कम उम्र में उन्होंने दौलत-शोहरत दोनों कमा ली है. लेटेस्ट पाडकॉस्ट में उन्होंने बताया कि 'इंडियाज गॉट लेटेंट' विवाद के बाद उनका ब्रेकअप हो गया.
PHOTO: Instagram @beerbiceps
तारा सुतारिया के साथ बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि वो 32 साल के हैं और अपनी लाइफ में ऐसा महल बना रहे हैं, जिसमें लोग आ सकते हैं. लेकिन फिलहाल वो प्यार के पीछे नहीं भागना चाहते.
PHOTO: Instagram @beerbiceps
उन्होंने कहा- मुझे लगता है कि मैं प्यार के पीछे बहुत भागा हूं. मुझे लगता है कि अगर किसी के अंदर सच्चे प्यार की गहरी चाह है, तो उसे वो मिलकर ही रहेगा.
PHOTO: Instagram @beerbiceps
'चाह अभी भी मेरे अंदर है, लेकिन इसने मुझे अंदर से बहुत जला दिया. मुझे बस एक पत्नी चाहिए थी, बहुत ज्यादा चाहिए थी. लेकिन 30 की उम्र के बाद कुछ तो बदल जाता है. अब ये मेरे हाथ में भी नहीं है.'
PHOTO: Instagram @beerbiceps
'मेरी कुंडली में लिखा है कि मेरी शादी देर से ही होगी, क्योंकि अभी बहुत काम करना बाकी है. एक लड़के के तौर पर मैंने उस चाह को ही दफना दिया है, बहुत सारा दर्द मैंने अंदर ही दबा लिया है.
PHOTO: Instagram @beerbiceps
'मैं अब अपने पार्टनर से ये उम्मीद नहीं करता कि वो आकर मेरा दर्द ठीक कर दे, क्योंकि ये सही नहीं है.'
PHOTO: Instagram @beerbiceps
'मेरी मां, मेरी बहन, मेरी भांजी और जो लड़की है जो आगे आनी है, मैं चाहता हूं कि उनकी लाइफ का अनुभव अच्छा हो.'
PHOTO: Instagram @nikkisharmaofficial
रणवीर अल्लाहबादिया एक्ट्रेस निक्की शर्मा को डेट कर रहे थे. 'इंडियाज गॉट लेटेंट' कंट्रोवर्सी के बाद दोनों के ब्रेकअप की चर्चा हुई. निक्की ने भी सोशल मीडिया पर कई क्रिप्टिक पोस्ट किये थे.
PHOTO: Instagram @nikkisharmaofficial