सालों से रिलेशनशिप में करोड़पति यूट्यूबर, क्यों रिश्ते को रखा सीक्रेट? अर्चना पूरन के घर खुला राज

2 Aug 2025

PHOTO: Instagram @rajshamani

'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' के अलावा अर्चना पूरन सिंह अपने YouTube व्लॉग्स के जरिए भी लोगों का दिल जीत रही हैं.

किसे डेट रहे हैं राज  शमानी?

PHOTO: Instagram @archanapuransingh

अपने लेटेस्ट वीडियो में उन्होंने पॉपुलर कंटेंट क्रिएटर्स और जर्नलिस्ट्स- राज शमानी, कामिया जानी, सौरभ द्विवेदी और समदीश भाटिया को अपने घर बुलाया. वहां उन्होंने सभी के साथ मस्तीभरी बातें कीं.

PHOTO: Instagram @rajshamani

जब अर्चना ने राज से अकेले में बातचीत की तो उन्होंने हंसते हुए पूछा, तुम हमेशा लोगों के स्टार्टअप और बाकी चीजें जान लेते हो, तो क्या राज अपनी लव लाइफ भी समझ रहा है?

PHOTO: Instagram @rajshamani

इस पर राज मुस्कुराते हुए बोले, 'हां, मैं समझ रहा हूं, लेकिन मैं इसे प्राइवेट ही रखना चाहता हूं.' उन्होंने ये भी बताया कि वो लंबे समय से एक लड़की के साथ रिलेशनशिप में हैं.

PHOTO: Instagram @rajshamani

वो कहते हैं कि हां, एक लड़की है जो काफी सालों से मेरे साथ है. जब अर्चना ने पूछा कि वो इतने चुप क्यों रहते हैं?

PHOTO: Instagram @rajshamani

अर्चना की बात का जवाब देते हुए राज ने कहा, 'मैं इंतजार करता हूं, जब कोई मुझसे पूछेगा तभी बोलूंगा, नहीं तो मैं नहीं बोलूंगा.'

PHOTO: Instagram @rajshamani

राज शमानी की बात पर अर्चना कहती हैं 'मैं भी, मैं कम बोलती हूं, ज्यादा हंसती हूं.' इस तरह-तरह बातों ही बातों में राज ने अपना रिलेशनशिप कंफर्म कर दिया.

PHOTO: Instagram @archanapuransingh