25 Aug 2025
Photo: Instagram @themridul_
सलमान खान का रियलिटी शो 'बिग बॉस 19' का आगाज हो चुका है. घर के अंदर जाने वाले यूट्यूबर मृदुल तिवारी काफी चर्चा में आए हुए हैं.
Photo: Instagram @themridul_
घर के अंदर जाते ही उन्होंने अपने असली रंग भी दिखाने शुरू कर दिए हैं. पहले ही दिन से इन्होंने गेम खेलना शुरू कर दिया है.
Photo: Instagram @themridul_
जियो हॉटस्टार पर 24 घंटे लाइव चल रहा है. ऐसे में एक जगह पर मृदुल, गौरव खन्ना के साथ बातचीत करते नजर आ रहे हैं.
Photo: Instagram @themridul_
मृदुल कहते दिख रहे हैं कि मैं यहां गेम तो खेलने आया ही हूं, बल्कि खुद के लिए दुल्हनिया भी ढूंढने आया हूं. दोनों चीजें साथ-साथ चलेंगी.
Photo: Instagram @themridul_
फैन्स का कहना है कि 'बिग बॉस' का घर कम और स्वयंवर ज्यादा ये शो लग सकता है. हालांकि, मृदुल और गौरव की ये बातचीत कुछ लोगों को फनी भी लगी.
Photo: Instagram @themridul_
कुछ लोगों का कहना है कि मृदुल, अपनी नेतागिरी करने के अलावा घर के अंदर शादी करने के सपने भी देखकर आए हैं. पता नहीं ये अपने प्लान में सक्सेसफुल होंगे भी या नहीं.
Photo: Instagram @themridul_
देखना इस बार दिलचस्प होने वाला है कि मृदुल सिर्फ गेम शो के लिए किसी फीमेल कंटेस्टेंट के साथ रिश्ता बनाते हैं या फिर सच में उन्हें अपनी दुल्हनिया मिलती है.
Photo: Instagram @themridul_