30 June 2024
Credit: Social Media
यूट्यूबर और एक्टर अरमान मलिक इन दिनों बिग बॉस ओटीटी3 में अपने कदम जमाने की कोशिश कर रहे हैं.
अरमान के साथ उनकी दोनों पत्नियां पायल और कृतिका भी शो में नजर आ रही हैं. हालांकि, उनका गेम काफी वीक है.
शो में पायल, कृतिका और अरमान अक्सर ये कहते नजर आते हैं कि वो तीनों एक साथ काफी खुश हैं. उनके बीच कोई मनमुटाव नहीं है.
लेकिन अब अरमान की पहली पत्नी पायल मलिक का एक अनसीन वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो अरमान से डिवोर्स मांगती नजर आ रही हैं.
दरअसल, बिग बॉस ओटीटी 3 में जाने से पहले अरमान अपनी पहली पत्नी पायल संग दुबई घूमने गए थे. ये वायरल वीडियो उसी समय का है. वीडियो में पायल ये कहती दिख रही हैं कि अरमान को उनकी बिल्कुल भी फिक्र नहीं है.
वीडियो में देख सकते हैं कि अरमान एयरपोर्ट पर आराम से बैठकर कॉफी एन्जॉय कर रहे हैं, जबकि पायल अकेले ही इधर-उधर भटक रही हैं.
पायल जब अरमान से चलने को कहती हैं तो वो उन्हें इंतजार करने को कहते हैं. अरमान पहली पत्नी पायल से कहते हैं- टॉर्चर करने लग गई तू मुझे अब.
अरमान की बात पर पायल कहती हैं- तो फिर डिवोर्स दे दो मुझे. इसपर अरमान कहते हैं- डिवोर्स नहीं दे सकता. तू मुझे घर से बाहर निकाल दे.
पायल आगे कहती हैं- सब लोग देख लो मैंने तो इनको पूरा मौका दे दिया है. अगर इनको ऐसा लगता है कि मैं टॉर्चर करती हूं तो मुझे घर से बाहर निकाल सकते हैं.
अरमान फिर पायल को जवाब देते हैं- घर से बाहर तुझे इसलिए नहीं निकाल सकता, क्योंकि सबकुछ तेरे ही नाम है.
वायरल वीडियो पर लोग पायल और अरमान को ट्रोल कर रहे हैं. यूजर्स का कहना है कि वीडियो बनाने के लिए ये लोग अपने रिश्तों का तमाशा बनाने से भी कतराते नहीं हैं.