12 July 2025
Credit: Instagram @mr_faisu_07
यूट्यूबर और एक्टर फैजल शेख उर्फ फैजू का नाम कुछ समय पहले जन्नत जुबैर से जुड़ा था. लेकिन काफी महीनों से दोनों के ब्रेकअप की खबरें तेज हो रही हैं.
Credit: Instagram @mr_faisu_07
अब फैजल ने क्लियर्ली बता दिया है कि वो सिंगल हैं और आने वाले एक या डेढ़ साल में शादी कर लेंगे. फैजल का यूट्यूब पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
Credit: Instagram @mr_faisu_07
एल्विश यादव इस वीडियो में नजर आ रहे हैं. फैजल कह रहे हैं कि मेरी एक गर्लफ्रेंड रह चुकी है. और आप जो सोच रहे हो, वो बहुत लोग सोच रहे हैं.
Credit: Instagram @mr_faisu_07
पर ऐसा कुछ भी नहीं है. अभी मैं किसी भी लड़की को डेट नहीं कर रहा हूं. जीरो रिलेशनशिप्स, बस घूमना-फिरना, एन्जॉय करना, दोस्तों के साथ टाइमपास करना.
Credit: Instagram @Youtubering_12
माइंड डाइवर्ट करने के लिए ये सब करना पड़ता है. यही उम्र है सब करने की. क्योंकि शादी तो आगे जाकर वैसे भी हो ही जाएगी. इतने में एल्विश, फैजल से शादी करने का समय पूछते हैं.
Credit: Instagram @mr_faisu_07
फैजल कहते हैं कि एक या डेढ़ साल में मैं शादी कर लूंगा. वर्कफ्रंट की बात करें तो फैजल कुछ समय पहले 'सेलिब्रिटी मास्टरशेफ' में नजर आए थे.
Credit: Instagram @mr_faisu_07
इस शो में फैजल ने अपने खाने से दर्शकों और जजेज का दिल जीता था. उनके पकाए खाने को सभी काफी पसंद करते नजर आते थे.
Credit: Instagram @mr_faisu_07