19 MAR 2024
Credit: Twitter/X
एल्विश यादव कोबरा कांड में 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजे गए हैं. फैंस जहां उन्हें सपोर्ट कर रहे हैं, वहीं कई उनकी किरकिरी भी कर रहे हैं.
खबर आई कि एल्विश ने पूछताछ के दौरान कबूल किया कि वो सांप जहर मामले में लिप्त आरोपियों से पहले भी मिल चुके हैं. लेकिन इसे उनके पेरेंट्स ने खारिज किया.
आजतक को दिए इंटरव्यू में एल्विश के मां-पिता ने कहा कि हमारे बच्चे को फंसाया जा रहा है. उसने कुछ कबूल नहीं किया है. पेरेंट्स का ये इंटरव्यू वायरल हो रहा है.
सांप जहर केस में फंसे एल्विश के पुराने क्लिप्स को शेयर कर यूजर्स इसे उनके कर्मों का फल बता रहे हैं. वो भारी ट्रोलिंग का शिकार हो रहे हैं.
दरअसल, एल्विश ने अपने पुराने रोस्ट वीडियोज में आर्यन खान और रिया चक्रवर्ती के केस को लेकर अपनी राय दी थी. उन्हें बुरे तरीके से रोस्ट किया था.
अब यूजर्स इन क्लिप्स को शेयर कर रहे हैं. एल्विश ने जो भी बातें कही थी, यूजर्स अब उसे यूट्यूबर के केस जोड़कर उन्हें खरी खोटी सुना रहे हैं.
एल्विश ने रिया चक्रवर्ती पर इंटरव्यू में ढोंग रचने और सिम्पैथी पाने का आरोप लगाया था. एल्विश ने रिया के रोने को नाटक बताया था. अब इस क्लिप को शेयर कर यूजर ने उनके पेरेंट को ही घेर लिया.
इसे शेयर कर यूजर ने लिखा- एल्विश अपने पेरेंट्स के आज के इंटरव्यू को लेकर तब कितना सही बोल रहे थे.
वहीं आर्यन खान को लेकर एल्विश ने कहा था कि जब कानून सबूत दे रहा है, तब भी फैंस पागल हुए जा रहे हैं कि शाहरुख खान के बेटे ने कुछ नहीं किया. मान जाओ गलत को गलत कहो.
ये वीडियो शेयर कर यूजर ने तंज करते हुए लिखा- एल्विश भाई का स्पेशल मैसेज अपने फैंस के लिए, जो उन्हें सपोर्ट कर रहे हैं.
ऐसे कई पोस्ट इंटरनेट पर वायरल हो रहे हैं जहां एल्विश की कही बातों का जमकर मजाक बनाया जा रहा है.