वर्ल्ड कप मैच 2023 खत्म हो चुका है. टीम इंडिया को हराकर ऑस्ट्रेलिया ने इस ट्रॉफी को अपने नाम कर लिया है.
बिग बॉस विनर और फेमस यूट्यूबर एल्विश यादव ने भी अपने दोस्तों संग इस मैच को देखा और इंडिया की हार से इतने निराश हुए कि फांसी तक लगाने चले गए.
हालांकि ऐसा असल में नहीं हुआ, फांसी लगाने की उन्होंने सिर्फ एक्टिंग की. लेकिन साथ ही एल्विश ने अपने व्लॉग में इंडिया की हार को ऑस्ट्रेलिया की साजिश भी बताया.
इसी के साथ यूट्यूबर ने वर्ल्ड कप के टिकट स्कैम की भी पोल खोली. एल्विश ने किसी से फोन पर बात की, जहां वो शख्स 5 हजार की एक टिकट को 12 लाख में बेचने की बात कह रहा था.
बेचने वाले ने पहले पैसे देने की बात कही और कहा कि आपको वीआईपी सीट मिलेगी. पैसे मिलने के 10-15 मिनट बाद टिकट फोन पर आ जाएगी.
वहीं एल्विश के मुताबिक उनके एक करीबी दोस्त ने उन्हें ये जानकारी दी कि वर्ल्ड कप में भारत को हराने के लिए ऑस्ट्रेलिया ने एक साजिश रची थी.
एल्विश ने कहा कि भाई मैंने पता करवा ली बैकएंड से. ऑस्ट्रेलियन हाई कमिशन से पता करवाया मैंने. वहां एक दोस्त है हमारा.
एक दोस्त है अपना जींद साइड का, ऑस्ट्रेलियन कमिशन में, उसने बताया कि ये सब साजिश है ऑस्ट्रेलिया की, जिन्होंने हमें हराया.
इसी के साथ एल्विश ने कहा- लेकिन हम हारे कहां है, मैच ही तो हारे हैं, जिंदगी थोड़े. फिर खेल लेंगे मैच तो. वी लव इंडिया, हमें हर इंडियन प्लेयर से प्यार है.