51 साल की पूजा भट्ट पर आया 24 साल के एल्विश का दिल? बोले- अगर वो मेरी उम्र...

फोटोज- इंस्टाग्राम

13 August 2023

बिग बॉस ओटीटी का आखिरी हफ्ता चल रहा है. 14 अगस्त को शो को अपना विनर मिल जाएगा.

पूजा भट्ट पर आया एल्विश का दिल?

फिनाले से पहले घरवाले बिग बॉस हाउस में अपने यादगार पल गुजार रहे हैं. पुराने गिले-शिकवों को दूर करके घरवाले एक दूसरे संग नई शुरुआत कर रहे हैं.

इसी बीच यूट्यूबर एल्विश यादव ने पूजा भट्ट के लिए अपनी फीलिंग्स का इजहार कर डाला. एल्विश ने कहा कि उन्हें पूजा भट्ट काफी अच्छी लगती हैं. 

मनीषा संग बातचीत करते हुए एल्विश ने कहा कि पूजा भट्ट 51 साल की उम्र में भी काफी गॉर्जियस हैं. अभी इतनी सुंदर हैं, तो जवानी के दिनों में कितनी सुंदर होंगी. 

एल्विश ने आगे कहा कि अगर पूजा भट्ट उनकी उम्र की होतीं तो वो उन्हें जरूर अप्रोच करते. बता दें कि एल्विश और पूजा भट्ट की उम्र में 27 साल का फासला है. एल्विश 24 साल के हैं और पूजा भट्ट 51 की हैं. 

एल्विश ने आगे कहा- पूजा जी की पर्सनैलिटी काफी बोल्ड और स्ट्रॉन्ग है. मुझे ऐसी महिलाएं काफी पसंद हैं. उनका एक ऑरा है. इस उम्र में भी वो काफी खूबसूरत हैं. मैं जब बाहर जाऊंगा तो उनकी पुरानी तस्वीरें देखूंगा कि वो कैसी दिखती थीं. 

मनीषा ने एल्विश की बातों पर हंसते हुए कहा- तुम्हें सच में लगता है कि वो तुम्हें मेरे जितना प्यार करती हैं. मैंने हमेशा तुम्हारे लिए किया है और मैं तुम्हें सबसे ज्यादा पसंद करती हूं. 

'पूजा भट्ट मैम किसी से कम नहीं हैं, लेकिन मैं उनसे ज्यादा तुम्हें प्यार करती हूं. मनीषा की बात करें तो जबसे एल्विश शो में आए हैं, मनीषा खुल्लम-खुल्ला उनके साथ फ्लर्ट करती हैं.' 

बिग बॉस के टॉप-5 में अभिषेक, एल्विश, मनीषा, बेबिका और पूजा भट्ट ने अपनी जगह बनाई है. अब देखते हैं कि 14 अगस्त को विनर का ताज किसके सिर सजता है.