मुझे घर जाना है... एल्व‍िश का पुराना वीड‍ियो वायरल, पिता के गले लगकर खूब रोए

19 मार्च 2024

क्रेडिट: सोशल मीडिया

सोशल मीडिया स्टार एल्विश यादव सलाखों के पीछे हैं. बेटे को जेल में देख उनके पेरेंट्स रो रहे हैं. मां ने तीन दिनों से खाना नहीं खाया है.

जब पेरेंट्स के लिए रोए एल्विश

बेटे की चिंता में उनका बुरा हाल हो रखा है. सभी जानते हैं एल्विश अपने पेरेंट्स के कितने करीब हैं. बिग बॉस में उनका आपसी प्यार दिखा था.

सोशल मीडिया पर एल्विश की बिग बॉस जर्नी के वीडियो वायरल हो रहे हैं. इसमें वो बार-बार घर जाने की रट लगाते दिखे थे.

बीबी हाउस में एल्विश को मां-पिता की याद सताई थी. उनकी याद में कभी वो रोते, या फिर मेकर्स से शो से बाहर जाने की बात कहते.

एल्विश अपनी मां के लाडले हैं. इंस्टा पर उनकी कई वीडियो मौजूद हैं जिनमें वो पेरेंट्स को लाड़ करते दिखते हैं.

बिग बॉस में फैमिली वीक के दौरान जब एल्विश के पापा आए, तब यूट्यूबर उनके गले लगकर खूब रोए थे.

बाप-बेटे का बॉन्ड देखकर लोग काफी एंटरटेन हुए थे. एक एपिसोड में मां को वीडियो कॉल पर देखकर वो फूट-फूटकर रोने लगे थे.

एल्विश के पापा ने बताया था उन्हें वो काफी मन्नतों के बाद मिले थे. इसलिए उन्होंने बेटे का नाम एल्विश रखा, मतलब लंबी दुआ.