फोटोज- इंस्टाग्राम
बिग बॉस ओटीटी में इस हफ्ते वीकेंड का वार एपिसोड काफी सीरियस रहा. सलमान खान ने कई घरवालों की क्लास लगाई.
लेकिन सलमान के निशाने पर इस बार सबसे ज्यादा बेबिका और एल्विश यादव रहे. पूरे एपिसोड में सलमान एल्विश यादव को उनके गाली-गलौज करने और बेबिका के लिए खराब लैंग्वेज यूज करने पर खरी-खोटी सुनाते दिखे.
दरअसल, एल्विश ने शो में बेबिका के लिए अपशब्दों का इस्तेमाल किया था. नेशनल प्लेटफॉर्म पर एक महिला के बारे में भद्दी बातें बोलने पर सलमान काफी गुस्से में दिखे और उन्होंने एल्विश पर भड़ास निकाली.
एल्विश की खराब लैंग्वेज पर उनका साथ देने पर सलमान ने अभिषेक मल्हान और मनीषा रानी को भी खूब लताड़ लगाई.
इतना ही नहीं, सलमान ने वीडियो कॉल के जरिए एल्विश की मम्मी को भी बुला लिया. सलमान की डांट तो एल्विश ने चुपचाप सुन ली, लेकिन मां को देखकर एल्विश टूट गए और फूट-फूटकर रोने लगे.
एल्विश को शो में टारगेट होता देख और रोते देखकर उनके फैंस बिग बॉस के मेकर्स और सलमान पर अपना गुस्सा निकाल रहे हैं. एल्विश के फैंस उनके साथ हुए बर्ताव को अनफेयर बता रहे हैं.
एक फैन ने लिखा- एल्विश यादव को सबसे ज्यादा वोट्स मिल रहे हैं, तो इसका ये मतलब नहीं है कि उसे पूरे एपिसोड लताड़ा जाए. ये अनफेयर है.
कई यूजर्स का कहना है कि एल्विश की मां को शो में इस तरह लेकर आना सही नहीं था. यूजर ने लिखा- मेकर्स ने एल्विश के साथ गलत किया है. मॉम को लेकर आने का कोई मतलब नहीं था.
एक दूसरे यूजर ने बिग बॉस को लताड़ते हुए लिखा- बिग बॉस ने TRP के लिए यूट्यूबर्स को लिया और बदले में उन्हें बेइज्जत कर रहे हैं.
बता दें कि एल्विश यादव एक फेमस यूट्यूबर हैं. उनकी तगड़ी फैन फॉलोइंग है. वैसे आपको एल्विश शो में कितने पसंद आ रहे हैं?