22 FEB 2023
Credit: Instagram
यूट्यूब की दुनिया के मशहूर कपल तहलका भाई यानी सनी आर्या और उनकी पत्नी दीपिका आर्या को अपने नए वीडियो के लिए खूब खरी खोटी सुननी पड़ी है.
अपने हाल के एक स्टिंट वीडियो में दीपिका ने पति सनी की सरेआम पिटाई की है. इस वजह से यूजर्स ने उन्हें खूब लताड़ लगाई है.
ये वीडियो अब खूब वायरल हो रहा है. दीपिका सनी से उनकी हेवी गोल्ड चेन के बारे में पूछती हैं, जो उनके गले में हमेशा दिखती है, लेकिन अब गायब है.
सनी बताते हैं कि वो उन्होंने खोई नहीं है किसी को दे दी है. ये सुनकर दीपिका भड़क जाती हैं और सरेआम उनकी पिटाई करने लगती हैं.
दीपिका गुस्से में कहती हैं अपनी हरकतें सुधार लो और अभी के अभी चेन लेकर आओ, घर लुटवाओगे. साथ ही लगातार थप्पड़ मारती जाती हैं.
हालांकि कपल इस वीडियो के जरिए ह्यूमर दिखाना चाहता था, लेकिन यूजर्स को ये बिल्कुल अच्छा नहीं लगा. उन्होंने दीपिका की क्लास लगा दी.
एक ने लिखा- ऐसे ही पब्लिकली अगर पति मार देता तो? वहीं दूसरे ने कहा- थोड़ी तो इज्जत कर लो अपने हसबैंड की, हंसी नहीं गुस्सा आ रहा है देख कर.
कई और ने लिखा- सरेआम पति की पिटाई करो और कूल बन जाओ, वीडियो फनी लगेगा. वहीं पति पीट दे तो पुलिस बुला लोगे. दस उपदेश मिल जाएंगे.
सनी आर्या हाल ही में बिग बॉस सीजन 17 में नजर आए थे. लेकिन को-कंटेस्टेंट अभिषेक कुमार से झगड़े के बाद उन्हें एलिमिनेट कर दिया गया था.