एल्विश की दरियादिली, दोस्तों में बांटेंगे 25 लाख की प्राइज मनी, बॉलीवुड का हिलाएंगे 'सिस्टम'?

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

15 अगस्त 2023

एल्विश यादव ने बिग बॉस ओटीटी-2 की ट्रॉफी अपने नाम करके इतिहास रच दिया है. एल्विश की जीत का परचम हर तरफ लहरा रहा है. 

एल्विश ने रचा इतिहास

बिग बॉस में वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट के तौर पर एंट्री करने वाले एल्विश यादव ने 1 महीने के अंदर ही बड़े-बड़े सितारों को पीछे छोड़ दिया.  सोशल मीडिया पर एल्विश ट्रेंड कर रहे हैं. 

शो जीतने के बाद एल्विश ने अपने कई फ्यूचर प्लान्स और जीत पर बात की. उन्होंने अपने टीम मेंबर्स का उन्हें सपोर्ट करने के लिए शुक्रिया अदा किया. 

एल्विश ने बताया कि उन्हें शो जीतने पर जो 25 लाख रुपये मिले हैं, उन पैसों को वो अपने टीम मेंबर्स में बांटेंगे.

एल्विश ने कहा- मेरी टीम में 3 मेंबर्स हैं, तीनों उम्र में मुझसे छोटे हैं. उन्होंने मुझे जिताने के लिए 1 महीना काफी मेहनत की है. मैंने देखा फोन में चेक करके. 

एल्विश ने आगे कहा- उन लोगों का बहुत शुक्रिया. मैं जो 25 लाख रुपये जीता हूं, उसमें से उन्हें मैं पैसे दूंगा.

एक इंटरव्यू में एल्विश से ये भी पूछा गया कि क्या बिग बॉस ओटीटी जीतने के बाद वो बॉलीवुड में आएंगे?

इसपर उन्होंने जवाब दिया- अभी मैंने इस बारे में कुछ सोचा नहीं है. जब सोचूंगा तो मैं आप लोगों को जरूर बताउंगा. 

एल्विश की बात करें तो महज 24 की उम्र में उनकी बड़ी फैन फॉलोइंग है. 'एल्विश की आर्मी' ने उनकी जीत का जश्न जोरों-शोरों पर मनाया.