खाते-पीते 6 महीने में घटाया 40kg वजन, करोड़पति यूट्यूबर का दावा, रिवील किया डायट प्लान

12 July 2025

Credit: Instagram @ashishchanchlani

पॉपुलर यूट्यूबर और कॉन्टेंट क्रिएटर आशीष चंचलानी वायरल हो गए हैं. इनके ह्यूमर के दीवाने तो फैन्स पहले से थे, अब इनकी पॉपुलर गर्लफ्रेंड के बारे में सुनकर भी वो खुश हैं. 

आशीष ने कम किया 40 किलो

Credit: Instagram @ashishchanchlani

आशीष पिछले कुछ महीनों से खुद पर काम भी कर रहे हैं. बीते 6 महीनों में आशीष ने काफी ज्यादा वजन घटा लिया है. उनका फिजिकल ट्रांसफॉर्मेशन देखने लायक है. 

Credit: Instagram @ashishchanchlani

6 महीने में आशीष 40 किलो वजन कम कर चुके हैं जो अपने आप में एक बड़ी बात है. आशीष 130 किलो के थे. डेडिकेशन दिखाते हुए उन्होंने अपने 30s में खुद को काफी फिट कर लिया है. 

Credit: Instagram @ashishchanchlani

हिन्दुस्तान टाइम्स संग बातचीत में आशीष ने अपनी डायट रिवील की है. काफी सालों की प्लानिंग और इमोशनल ब्रेकडाउन के बाद आशीष ये अचीव कर पाए हैं. 

Credit: Instagram @ashishchanchlani

पर्सनल स्ट्रगल्स से भी वो काफी जूझ चुके हैं. काफी सालों से आशीष वजन कम करने की कोशिश में जुटे थे, लेकिन नहीं कर पा रहे थे. फिर आशीष को समझ आया कि वजन वो दो तरह से कम कर सकते हैं. 

Credit: Instagram @ashishchanchlani

डायट और फिजिकल एक्टिविटी. आशीष ने काफी न्यूट्रीएंट रिच खाना खाया. हाई प्रोटीन डायट ली. हेल्दी फैट्स डायट में शामिल किए और कार्ब्स कम किया. 

Credit: Instagram @ashishchanchlani

नाश्ते में 6 अंडे और प्रोटीन रिच ऑमलेट खाया. स्प्राउट्स खाए. दोपहर में 200 ग्राम ग्रिल्ड चिकन और 1 रोटी खाई. खीरे और सेलरी का जूस पिया. 

Credit: Instagram @ashishchanchlani

शाम में 6 बजे प्रोटीन पिया. रात के खाने में चिकन खाया. रोटी खानी अवॉइड की. पोर्शन कन्ट्रोल भी उन्होंने काफी किया. चीट डे पर गुलाब जामुन और रसमलाई खाई है.  

Credit: Instagram @ashishchanchlani