हीरोइन संग रचा प्यार का ढोंग, रिश्ते में होने का किया ड्रामा, ट्रोल हुआ करोड़पति यूट्यूबर, दिया जवाब

21 July 2025

Photo: Instagram @ashishchanchlani

करोड़पति यूट्यूबर आशीष चंचलानी और एली अवराम बीते कुछ समय से हेडलाइन्स में बने हुए हैं. इन दिनों सोशल मीडिया पर उन्हें तगड़ी ट्रोलिंग झेलनी पड़ रही है. 

ट्रोलिंग पर बोला यूट्यूबर

Photo: Instagram @ashishchanchlani

दरअसल, आशीष ने बीते दिनों एक्ट्रेस एली अवराम संग सोशल मीडिया पर एक रोमांटिक फोटो शेयर की थी, जिसमें आशीष ने एली को गोद में ले रखा था. एली के हाथ में फूलों का गुलदस्ता था.

Photo: Instagram @ashishchanchlani

दोनों की रोमांटिक फोटो तेजी से वायरल हुई, जिसके बाद माना गया कि दोनों रिश्ते में हैं. फैंस उन्हें साथ देखकर खुश थे.

Photo: Instagram @ashishchanchlani

लेकिन रिलेशनशिप की चर्चा के बीच आशीष और एली का रोमांटिक गाना जब रिलीज हुआ तो सभी हैरान रह गए. तब ये खुलासा हुआ कि दोनों की रोमांटिक फोटो सिर्फ PR स्ट्रैटिजी थी. 

Photo: Instagram @ashishchanchlani

एली और आशीष ने सिर्फ अपने म्यूजिक वीडियो के लिए बज बनाने के लिए रोमांटिक फोटो पोस्ट कर रिलेशनशिप में होने का हिंट दिया था. 

Photo: Instagram @elliavrram

मगर मार्केटिंग स्ट्रैटिजी के लिए रिलेशनशिप को लेकर झूठा बज क्रिएट करना लोगों को पसंद नहीं आया. लोग एली और आशीष को खरी-खोटी सुना रहे हैं. 

Photo: Instagram @ashishchanchlani

एक यूजर ने आशीष को ट्रोल करते हुए X पर लिखा- भाई सीरियसली बोल रहा हूं, एक दम घटिया गाना था. इसके लिए तूने इतना प्रैंक किया. तेरे फैंस ने एली के कैरेक्टर पर सवाल उठाए, तू फिर भी चुप है.

Photo: X @ashchanchlani

यूजर के इस कमेंट का जवाब देते हुए आशीष ने X पर लिखा था- मैं आप सभी के सामने एक बात साफ करना चाहता हूं. गलतफहमी न होने दें. मेरे कमेंट्स सेक्शन में जो लोग बकवास लिख रहे हैं, वो मेरे फैंस नहीं हैं. इनमें से आधे लोग तो मुझे फॉलो भी नहीं करते.  

Photo: X @ashchanchlani

यह एक ओपन प्लेटफॉर्म है. लेकिन लोगों की घटिया और गंदी बातों को न तो मैं सपोर्ट करूंगा और न ही मेरे फैंस करेंगे. 

Photo: Instagram @ashishchanchlani

हालांकि, आशीष ने कुछ ही घंटों में अपना ये ट्वीट डिलीट कर दिया. मगर उनकी पोस्ट के स्क्रीनशॉट्स सोशल मीडिया पर वायरल हो गए हैं. वहीं, दूसरी ओर एली ने ट्रोलिंग पर चुप्पी साधी हुई है.  

Credit: Credit name