16 July 2025
Credit: Instagram @ashishchanchlani
यूट्यूबर आशीष चंचलानी ने कुछ दिनों पहले एक्ट्रेस एली अवराम को गोद में उठाकर फोटो शेयर की थी. जिसके बाद फैन्स कयास लगाने लगे थे कि दोनों साथ हैं.
Credit: Instagram @ashishchanchlani
एली ने भी सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर कहीं न कहीं हिंट दिया था कि दोनों रिश्ते में हैं. हालांकि, ट्रोल्स का भी दोनों को सामना करना पड़ा.
Credit: Instagram @ashishchanchlani
अब एक बार फिर से एली और आशीष ने एक क्यूट वीडियो शेयर किया है. इसमें आसीष पूछ रहे हैं कि मैम, मैं आपकी खिदमत में हाजिर हूं.
Credit: Instagram @ashishchanchlani
आपकी मैं क्या सेवा कर सकता हूं? एली कहती हैं कि मेरी कैप आप ठीक कर दीजिए. आशीष, एली की कैप ठीक करते हैं और वहां से हंसते हुए निकल जाते हैं.
Credit: Instagram @ashishchanchlani
एली भी क्यूट स्माइल करके वहां खड़ी रहती हैं. फैन्स दोनों को साथ में खुश देख काफी इम्प्रेस हो रहे हैं. एक फैन ने लिखा- ये बता दो शादी कब कर रहे हो.
Credit: Instagram @ashishchanchlani
एक और फैन ने लिखा- दोनों साथ में एक ही तरह की ड्रेस में काफी अच्छे लग रहे हैं. उम्मीद है कि जल्द ही दोनों शादी के बंधन में बंधेंगे.
Credit: Instagram @ashishchanchlani
बता दें कि एली और आशीष को लेकर एक बात सामने आ रही थी कि दोनों का ये किसी म्यूजिक वीडियो के लिए कोलौबोरेशन भी हो सकता है.
Credit: Instagram @ashishchanchlani