Viral Photos: करोड़पति यूट्यूबर के प्यार में दीवानी एक्ट्रेस, BF संग जाह्नवी कपूर का रिश्ता पक्का!

13 July 2025

PC: Orhan Awatramani, Ashish Chanchlani Instagram

इस हफ्ते इंटरटेनमेंट की दुनिया में काफी हलचल रही. कई सितारों की तस्वीरें खास वजह से सुर्खियों में छाई रहीं. आइए देखते हैं इस हफ्ते के वायरल फोटोज...

देखें वायरल फोटोज

शादी के 5 महीने बाद प्रियंका चोपड़ा के भाई सिद्धार्थ चोपड़ा ने अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया. सिद्धार्थ के बर्थडे पर उनकी पत्नी नीलम उपाध्याय रोमांटिक होती नजर आईं.

PC: Neelam Upadhyaya Instagram

करोड़पति यूट्यूबर आशीष चंचलानी ने एक्ट्रेस एली अवराम संग अपना रिश्ता कंफर्म कर दिया है. एली और आशीष ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर रोमांटिक फोटो शेयर करके अपने रिश्ते पर मुहर लगाई.

PC: Ashish Chanchlani Instagram

तस्वीर में आशीष एक्ट्रेस एली अवराम को गोद में उठाए नजर आए. एक्ट्रेस के हाथ में गुलाब के फूल दिखाई दिए. दोनों एक दूजे संग काफी खुश दिखे. आशीष और एली की तस्वीर वायरल है. 

PC: Ashish Chanchlani Instagram

39 साल के टीवी एक्टर करण टैकर ने फैंस को गुड न्यूज दी. एक्टर रियल लाइफ में मामा बन गए हैं. उनकी बहन ने बेटे को जन्म दिया है. करण ने न्यूलीबॉर्न भांजे संग तस्वीर शेयर करके उसकी पहली झलक फैंस को दिखाई. 

PC: Karan Tacker Instagram

रवीना टंडन का बेटा रणबीर थडानी 18 साल का हो गया है. बेटे के 18वें बर्थडे पर एक्ट्रेस ने अपने लाडले की कई तस्वीरें शेयर करके उनपर प्यार लुटाया. 

PC: Raveena Tandon Instagram

एक्ट्रेस शिल्पा शिरोडकर ने शादी की 25वीं वेडिंग एनिवर्सरी पर पति संग रोमांटिक फोटोज शेयर की हैं. शिल्पा विदेश में पति संग चहकती दिखीं. दोनों की तस्वीरें खूब वायरल हुईं.

PC: Shilpa Shirodkar Instagram

अरबाज खान जल्द ही दूसरी बार पापा बनने वाले हैं. हाल ही में एक्टर प्रेग्नेंट पत्नी शूरा संग 'आंखों की गुस्ताखियां' फिल्म की स्क्रीनिंग में पहुंचे. इस दौरान ऑल ब्लैक लुक में शूरा अपना बेबी बंप छुपाते दिखाई दीं.  PC: Yogen Shah

जाह्नवी कपूर के अब नए फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जिसमें वो बॉयफ्रेंड शिखर पहाड़िया के फोटो प्रिंट वाली टी-शर्ट पहने दिखाई दीं. टी-शर्ट पर शिखर का नाम भी लिखा हुआ है.  PC: Orhan Awatramani Instagram