करोड़पति यूट्यूबर की गोद में एक्ट्रेस, रिश्ता हुआ पक्का, जल्द बनेंगे दूल्हा-दुल्हन!

12 July 2025

Credit: Instagram @ashishchanchlani

डिजिटल सेंसेशन आशीष चंचलानी ने फैन्स को गुडन्यूज दी है. दरअसल, आशीष, एक्ट्रेस एली अवराम संग रिलेशनशिप में हैं. दोनों ने फोटो पोस्ट की है.

एली संग रिश्ते में आशीष?

Credit: Instagram @ashishchanchlani

इस फोटो में देखा जा सकता है कि एली के हाथों में ढेर सारे गुलाब के फूल हैं. वहीं, आशीष ने एली को गोद में उठाया हुआ है. दोनों विदेश में कहीं पर हैं. 

Credit: Instagram @ashishchanchlani

आशीष और एली ने साथ मिलकर ये फोटो शेयर की है. इसके कैप्शन में लिखा है- फाइनली. इसके साथ हार्ट और स्टार इमोजी भी बनाई है. 

Credit: Instagram @ashishchanchlani

बता दें कि दोनों के रिश्ते में होने की चर्चा इस साल फरवरी के महीने से है. दोनों साथ में एक इवेंट में आए थे. जिसके बाद फैन्स कयास लगाने लगे थे. 

Credit: Instagram @ashishchanchlani

हालांकि, दोनों को इस तरह साथ देखकर कुछ फैन्स का ये भी कहना है कि उन्होंने रिलेशनशिप कन्फर्म नहीं किया है, क्या पता दोनों ने किसी प्रोजेक्ट के लिए कोलैबोरेट किया हो.

Credit: Instagram @ashishchanchlani

जिसकी वजह से दोनों ऐसे पोज में नजर आ रहे हैं. हालांकि, दोनों की ओर से ये नहीं आया है कि वो रिश्ते में हैं. या फिर प्रोजेक्ट के लिए साथ आए हैं, इसलिए पोस्ट की है. 

Credit: Instagram @ashishchanchlani

बता दें कि आशीष आजकल अपने ट्रांसफॉर्मेशन को लेकर भी सुर्खियों बटोरते दिख रहे हैं. यूट्यूबर ने 6 महीने में 40 किलो वजन कम कर लिया है, वो भी खाते-पीते.

Credit: Instagram @ashishchanchlani