कैंसर सर्जरी के बाद घर लौटीं दीपिका, सास-ननद ने किया वेलकम, मां को देख चहका नन्हा बेटा  

14 June 2025

Credit: Instagram

दीपिका कक्कड़ के फैंस के लिए गुडन्यूज है. लिवर कैंसर सर्जरी के बाद दीपिका आखिर डिस्चार्ज हो गई हैं. 

घर लौटीं दीपिका

अस्पताल में रहने के 11 दिन बाद दीपिका घर पहुंचीं. पति शोएब इब्राहिम अपनी लेडी लव का हाथ थामकर उन्हें अस्पताल से घर लेकर आए. 

11 दिन बाद घर लौटकर दीपिका की खुशी का ठिकाना ही नहीं रहा. मां को देखकर दीपिका-शोएब का डेढ़ साल का बेटा रुहान भी खुशी से चहकता दिखा. 

मां को देखकर नन्हा रुहान सुपर एक्साइटेड दिखा. दीपिका ने भी अपने लाडले को खूब प्यार किया. काफी दिनों बाद एक्ट्रेस ने बेटे संग क्वालिटी टाइम स्पेंड किया. 

दीपिका के घर लौटने पर उनकी सास ने भी खास अंदाज में एक्ट्रेस का स्वागत किया. दीपिका की सास ने उन्हें गले लगाकर खूब लाड किया. 

सास ने दीपिका को ढेर सारी दुआएं दीं. सास-बहू का बॉन्ड और प्यार फैंस को खूब पसंद आ रहा है. 

ननद सबा ने भी भाभी दीपिका का घर में ग्रैंड अंदाज में वेलकम किया. सबा ने भाभी को फ्रेश फूलों का गुलदस्ता दिया. दोनों एक दूसरे से मिलकर काफी खुश दिखीं.  

घर आकर दीपिका काफी इमोशनल होती नजर आईं. उन्होंने फैंस और सभी चाहनेवालों का उनकी सेहत के लिए दुआ करने पर शुक्रिया अदा किया. 

दीपिका की बॉडी से ट्यूमर तो निकल गया है, लेकिन उनके अभी कई टेस्ट होने बाकी हैं. उन्हें डॉक्टर कुछ समय तक मॉनिटर करेंगे. फैंस दीपिका के घर लौटने पर खुश हैं.